टीकमगढ़। श्रावण माह में आने वाली सोमवती अमावस्या का सनातन धर्म में खासा महत्व है. सौभाग्यवती महिलाएं इस दिन सुबह जल्दी उठकर पूजा-अर्चना करने मंदिर जाती हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कहीं पर आने-जाने पर प्रतिबंध है. इसी कड़ी में टीकमगढ़ में स्थित बुंदेलखंद का प्रसिद्ध मंदिर कुंडेश्वर शिवधाम भी सील कर दिया गया है. जहां आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर लोगों को भोलेनाथ के दर्शन नहीं मिले.
जिला प्रशासन ने आगमी आदेश तक के लिए कुंडेश्वर शिवधाम परिसर को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. सोमवती अमावस्या के साथ-साथ आज श्रावण का तीसरा सोमवार भी है, बावजूद इसके मंदिर के पटों पर ताला लटका रहा. श्रावण में हर साल कुंडेश्वर धाम में बडे़-बड़े आयोजन और अनुष्ठान होते थे, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण सब सूना पड़ा है. जिले में अब तक 233 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसकी वजह से प्रशासन को ये कदम उठाना पड़ा है.