टीकमगढ़। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बुंदेलखंड के प्रशिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा. भक्त भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचकर धार्मिक आयोजन कर रहे है. भारी संख्या में भक्तों में नदी में स्नान करके भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
मंदिर प्रबंधन ने महिलाओं ओर पुरुषों के लिए अलग- अलग कतारे लगाने की व्यवस्था की है, जिससे सभी को आसानी से बाबा भोलेनाथ के दर्शन हो सके. अंतिम सोमवार होने के कारण उत्तरप्रदेश, राजिस्थान, दिल्ली, बिहार सहित समुंचे मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने लोग यहां पहुंचे. आज के दिन भोलेनाथ की पूजा में दूध, दही, शहद और बिल्ब पत्र चढ़ाना काफी फल दाई माना जाता है, जिससे लोगों ने भोले नाथ का व्रत रखकर यह पूजा अर्चना की.