ETV Bharat / state

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को कुंडेश्वर शिवमंदिर में लगा भक्तों का तांता - mp news

टीकमगढ़ जिले में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हजारों भक्तों ने नदी में स्नान कर किया. भोले नाथ का जलाभिषेक कर अपने मन की मुराद मांगी.

कुंडेश्वर शिवमंदिर में लगा भक्तों का तांता
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 1:17 PM IST

टीकमगढ़। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बुंदेलखंड के प्रशिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा. भक्त भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचकर धार्मिक आयोजन कर रहे है. भारी संख्या में भक्तों में नदी में स्नान करके भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

कुंडेश्वर शिवमंदिर में लगा भक्तों का तांता


मंदिर प्रबंधन ने महिलाओं ओर पुरुषों के लिए अलग- अलग कतारे लगाने की व्यवस्था की है, जिससे सभी को आसानी से बाबा भोलेनाथ के दर्शन हो सके. अंतिम सोमवार होने के कारण उत्तरप्रदेश, राजिस्थान, दिल्ली, बिहार सहित समुंचे मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने लोग यहां पहुंचे. आज के दिन भोलेनाथ की पूजा में दूध, दही, शहद और बिल्ब पत्र चढ़ाना काफी फल दाई माना जाता है, जिससे लोगों ने भोले नाथ का व्रत रखकर यह पूजा अर्चना की.

टीकमगढ़। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बुंदेलखंड के प्रशिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा. भक्त भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचकर धार्मिक आयोजन कर रहे है. भारी संख्या में भक्तों में नदी में स्नान करके भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

कुंडेश्वर शिवमंदिर में लगा भक्तों का तांता


मंदिर प्रबंधन ने महिलाओं ओर पुरुषों के लिए अलग- अलग कतारे लगाने की व्यवस्था की है, जिससे सभी को आसानी से बाबा भोलेनाथ के दर्शन हो सके. अंतिम सोमवार होने के कारण उत्तरप्रदेश, राजिस्थान, दिल्ली, बिहार सहित समुंचे मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने लोग यहां पहुंचे. आज के दिन भोलेनाथ की पूजा में दूध, दही, शहद और बिल्ब पत्र चढ़ाना काफी फल दाई माना जाता है, जिससे लोगों ने भोले नाथ का व्रत रखकर यह पूजा अर्चना की.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज श्रावण मास के अंतिम सोमबार को हजारो भक्तों ने नदी में स्नान कर किया भोले नाथ का जलाभिसेख प्रसासन ने बनाई बेहतर व्यबस्थाये


Body:वाईट /01पंडित जमुना महाराज शिवमंदिर कुंडेश्वर

वाईट /02 नंदकिशोर दीक्षित मंदिर अध्य्क्ष कुंडेश्वर

वाइस ओवर / आज श्रावण मास के अंतिम सोमबार को टीकमगढ़ जिले नही बल्कि बुन्देलखण्ड के प्रशिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में सुबह 3 बजे ही भक्तों का आस्था का मेला लगना सुरु होगया था और लोग भोलेनाथ के जय कारो के साथ मन्दिर में पहुंचकर धार्मिक आयोजन कर रहे थे वही हजारो भक्तों ने इस अंतिम सोमबार को नदी में स्नान कर भोले का जलाभिसेख किया और पुण्य लाभ कमाया मन्दिर में लोगो को भोले के दर्शनों के लिए बिसेस व्यबस्थाये बनाई गई थी क्योंकि आज हजारो लाखो लोग भोले नाथ की झलक पाने को आतुर रहते है ऐसे में मन्दिर प्रबंधन ने महिलाओ ओर पुरुषो के लिए अलग अलग कतारे बनाई थी जिससे सभी को आसानी से भोले नाथ के दर्शन हो सके और लोग पूजा अर्चना कर सके आज अंतिम सोमबार होने के कारण उत्तरप्रदेश, राजिस्थान, दिल्ली, विहार सहित समुंचे मध्यप्रदेश से हजारो लाखो भक्तों का आना रहा और सभी ने जलाभिसेख करवाया क्योकि आज के दिन भोले नाथ जलाभिसेख से प्रसन्न होते है ओर भक्तों की सभी मुरादे पूरी करते है !जिससे लोगो को लक्ष्मी की भी प्राप्ति होती है !आज के दिन भोले नाथ की पूजा दूध दही शहद और बिल्ब पत्र चढ़ाना काफी फल दाई माना जाता है जिससे लोगो ने आज भोले नाथ का ब्रत रखकर यह पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया आज भोले नाथ का पूरा मन्दिर शिव के जयकारो से गूँजमान हो रहा था और कावड़ियों की रंग बिरंगी टोलियां मन्दिर में सोभा बढ़ा रहे थे इस तरह से आज शिवमंदिर में आज हजारो भक्तों की आस्था का मेला लगा हुआ था सुबह 3 बजे से ओर इस दौरान मन्दिर को दुल्हन की तरह आकर्षक तरीके से सजाया गया था आर्कषक फूलों और परदों से


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वरमन्दिर में विराजमान यह अनोखा शिवलिंग हजारो साल पहिले जमीन से प्रकट हुआ था जो एक चमत्कारिक शिवलिंग है !जो एक पंच मुखी शिवलिंग है जिससे स्पर्श मात्र से ही लोगो की मुरादे पूरी होती है !और ओर लोगो को कस्टो से मुक्ति मिलती है जिसे बुन्देलखण्ड का कैलाश कहा जाता है !जो प्रति साल चावल के आकार का बढ़ता ओर मोटा भी होता है !जिसे देश विदेश से लोग देखने आते है !आज श्रावण के अंतिम सोमबार को को यहां पर भक्तों को बेहतर व्यबस्थाये बनाई गई थी और नदी में नहाने बाले भक्तों को सुरक्षा के लिहाज से एक वोट की व्यबस्था की गई थी कि जिससे कोई पानी मे डूब न सके नहाते समय और पुलिस की हर तरफ नजर थी कि कही कोई अप्रिय घटना न घटे ओर लोगो को आसानी से भोले नाथ के दीदार हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.