ETV Bharat / state

कियोस्क बैंक संचालक पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, एसपी से शिकायत के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट - एसपी अनुराग सुजानिया

टीकमगढ़ के पलेरा में कियोस्क बैंक संचालक पर खातेदार के खाते से धोखाधड़ी कर 40 हजार हजार रुपए निकालने का आरोप लगा है. एसपी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.

कियोस्क बैंक संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 3:45 PM IST

टीकमगढ़। जिले के पलेरा में बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां कियोस्क बैंक संचालक पर खातेदार ने खाते से 40 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. पीड़ित विक्रम सिंह पलेरा का रहने वाला है और वहीं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के कियोस्क शाखा में उसका खाता था.

कियोस्क बैंक संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप

पीड़ित ने बताया कि उसने खाते में 40 हजार रुपए जमा किए थे, जिसे कियोस्क बैंक संचालक अमित रावत ने जालसाजी कर अलग-अलग तारीखों में दो अलग खातों में ट्रंसफर कर लिया. पीड़ित को इसका पता तब चला, जब वह खाद के लिए पैसे निकलवाने के लिए बैंक गया. सवाल करने पर संचालक उसे धमकी देने लगा और जब इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया, तो पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं लिखी.

पीड़ित का आरोप है कि पहले तो संचालक ने उसे धमकाया और फिर पलेरा पुलिस थाने में भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जब वह पुलिस अधीक्षक के पास टीकमगढ़ पहुंचा, तब किसी तरह मामले को जांच में लिया गया. मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

टीकमगढ़। जिले के पलेरा में बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां कियोस्क बैंक संचालक पर खातेदार ने खाते से 40 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. पीड़ित विक्रम सिंह पलेरा का रहने वाला है और वहीं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के कियोस्क शाखा में उसका खाता था.

कियोस्क बैंक संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप

पीड़ित ने बताया कि उसने खाते में 40 हजार रुपए जमा किए थे, जिसे कियोस्क बैंक संचालक अमित रावत ने जालसाजी कर अलग-अलग तारीखों में दो अलग खातों में ट्रंसफर कर लिया. पीड़ित को इसका पता तब चला, जब वह खाद के लिए पैसे निकलवाने के लिए बैंक गया. सवाल करने पर संचालक उसे धमकी देने लगा और जब इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया, तो पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं लिखी.

पीड़ित का आरोप है कि पहले तो संचालक ने उसे धमकाया और फिर पलेरा पुलिस थाने में भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जब वह पुलिस अधीक्षक के पास टीकमगढ़ पहुंचा, तब किसी तरह मामले को जांच में लिया गया. मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में एक कियोस्क बैंक सञ्चालक पर खातेदार ने 40 हजार हजार रुपया धोखाधड़ी कर निकालने का लगाया आरोप ओर पुलिस में की शिकायत ओर पलेरा पुलिस पर आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया


Body:वाइट/01 बिक्रम सिंह पीड़ित खातेदार परा गांव

वाइट् /02 अनुराग सुजानिया एस पी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में बैंक संचालक द्वारा खातेदार के खाते से 40 हजार रुपया निकालने का मामला उजागर हुआ है !और पीड़ित व्यक्ति ने जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ से की गई है !दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाने के परा गांव का है !जहाँ के विक्रम सिंह का खाता गांव में ही मध्यांचल ग्रामीण बैंक के कियोस्क में था जिसका खाता नम्बर 80031813436 जिसमें 3 हजार रुपया खाता खुलवाते समय जमा किये थे और 40 हजार रुपया बाद में लेकिन कियोस्क बैंक संचालक अमित रावत ने जालसाजी कर खाते से सारे पैसे उड़ा दिए गए जिसमे 22 05 2019 को 2120,रुपया ,29 05 2019 को 10,000 रुपया 10 06 2019 को 10,000 रुपए ओर 15 06 2019 को 850 रुपया ओर 8 08 2019 को 300 रुपये अपने खाते 0080016094009 ओर 0080024483835 में ट्रांसफर कर लिए गए पीड़ित को जब पता चला जब वह खाद बीज के लिए पैसे निकलवाने के लिए बैंक गया था और जब इसने बैंक सञ्चालक से कहा तो वह इसको धमकी देने लगा और जब इस घटना की रिपोर्ट करने थाने गया तो पुलिस ने रिपोर्ट नही ली


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के परा गांव के बैंक सञ्चालक ने पीड़ित विक्रम को धमकी दी और बैंक से भगा दिया और फिर पलेरा पुलिस थाने में भी उसकि रिपोर्ट नही लिखी गईं तव पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से टीकमगढ़ आकर शिकायत की तव पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को जांच में लिया और कहा यदि पैसे कियोस्क सञ्चालक ने निकाले होंगे तो उसपर जांच के बाद मामला दर्ज किया जावेगा इसके पहिले भी यह बैंक सञ्चालक ओर लोगो के साथ भी धोखा धड़ी कर चुका है यह काफी दिनों से परेसान था
Last Updated : Oct 26, 2019, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.