टीकमगढ़। जिले के पलेरा में बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां कियोस्क बैंक संचालक पर खातेदार ने खाते से 40 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. पीड़ित विक्रम सिंह पलेरा का रहने वाला है और वहीं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के कियोस्क शाखा में उसका खाता था.
पीड़ित ने बताया कि उसने खाते में 40 हजार रुपए जमा किए थे, जिसे कियोस्क बैंक संचालक अमित रावत ने जालसाजी कर अलग-अलग तारीखों में दो अलग खातों में ट्रंसफर कर लिया. पीड़ित को इसका पता तब चला, जब वह खाद के लिए पैसे निकलवाने के लिए बैंक गया. सवाल करने पर संचालक उसे धमकी देने लगा और जब इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया, तो पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं लिखी.
पीड़ित का आरोप है कि पहले तो संचालक ने उसे धमकाया और फिर पलेरा पुलिस थाने में भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जब वह पुलिस अधीक्षक के पास टीकमगढ़ पहुंचा, तब किसी तरह मामले को जांच में लिया गया. मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.