टीकमगढ़। शासन और प्रशासन नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए लाख दावे करता है, लेकिन हकीकत ये है कि बच्चों को स्कूल की बिल्डिंग तक नसीब नहीं हो पा रही. टीकमगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की क्लासेस नगर पालिका बिल्डिंग में लगाई जा रही हैं.
ऐसा नहीं है केंद्रीय विद्यालय के पास खुद की बिल्डिंग नहीं बनाई गई. 7 करोड़ की लागत से स्कूल की बिल्डिंग बनाई गई है. इसके बवाजूद छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल में जगह नहीं होने की वजह से स्कूल में 11वीं और 12वीं क्लासेस में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. बच्चों को मजबूरन दूसरे स्कूलों में एडमिशन लेना पड़ रहा है. केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का कहना है कि बिल्डिंग बन चुकी है फिर भी प्रशासन ने अब तक उसका हैंडओवर नहीं दिया है.
स्कूल को कभी मिलिट्री की भर्ती के लिए उपयोग किया जा रहा है तो कभी पुलिसकर्मियों के लिए. परेशान छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उन्हें जल्द स्कूल का हैंडओवर दिया जाए आर शिफ्टिंग शुरू की जाए.