ETV Bharat / state

7 करोड़ की बिल्डिंग फिर भी छात्र परेशान, नहीं मिला हैंडओवर प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

टीकमगढ़ केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को 7 करोड़ की लागत से बिल्डिंग बनने के बाद भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. छात्रों ने कलेक्टर से बिल्डिंग देने की गुहार लगाई है.

बिल्डिंग न मिलने से छात्र परेशान
author img

By

Published : May 14, 2019, 12:38 PM IST

टीकमगढ़। शासन और प्रशासन नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए लाख दावे करता है, लेकिन हकीकत ये है कि बच्चों को स्कूल की बिल्डिंग तक नसीब नहीं हो पा रही. टीकमगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की क्लासेस नगर पालिका बिल्डिंग में लगाई जा रही हैं.

बिल्डिंग न मिलने से छात्र परेशान

ऐसा नहीं है केंद्रीय विद्यालय के पास खुद की बिल्डिंग नहीं बनाई गई. 7 करोड़ की लागत से स्कूल की बिल्डिंग बनाई गई है. इसके बवाजूद छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल में जगह नहीं होने की वजह से स्कूल में 11वीं और 12वीं क्लासेस में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. बच्चों को मजबूरन दूसरे स्कूलों में एडमिशन लेना पड़ रहा है. केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का कहना है कि बिल्डिंग बन चुकी है फिर भी प्रशासन ने अब तक उसका हैंडओवर नहीं दिया है.

स्कूल को कभी मिलिट्री की भर्ती के लिए उपयोग किया जा रहा है तो कभी पुलिसकर्मियों के लिए. परेशान छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उन्हें जल्द स्कूल का हैंडओवर दिया जाए आर शिफ्टिंग शुरू की जाए.

टीकमगढ़। शासन और प्रशासन नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए लाख दावे करता है, लेकिन हकीकत ये है कि बच्चों को स्कूल की बिल्डिंग तक नसीब नहीं हो पा रही. टीकमगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की क्लासेस नगर पालिका बिल्डिंग में लगाई जा रही हैं.

बिल्डिंग न मिलने से छात्र परेशान

ऐसा नहीं है केंद्रीय विद्यालय के पास खुद की बिल्डिंग नहीं बनाई गई. 7 करोड़ की लागत से स्कूल की बिल्डिंग बनाई गई है. इसके बवाजूद छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल में जगह नहीं होने की वजह से स्कूल में 11वीं और 12वीं क्लासेस में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. बच्चों को मजबूरन दूसरे स्कूलों में एडमिशन लेना पड़ रहा है. केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का कहना है कि बिल्डिंग बन चुकी है फिर भी प्रशासन ने अब तक उसका हैंडओवर नहीं दिया है.

स्कूल को कभी मिलिट्री की भर्ती के लिए उपयोग किया जा रहा है तो कभी पुलिसकर्मियों के लिए. परेशान छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उन्हें जल्द स्कूल का हैंडओवर दिया जाए आर शिफ्टिंग शुरू की जाए.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में बना केंद्रीय विद्यालय यहां के छात्रों के लिए अब भी समस्या का कारण वना हुआ है क्योंकि 2 साल से अभी तक नवीन बिल्डिंग में स्कूल को शिफ्ट न करने से क्लासे चालू नही होने से बच्चो का भविष्य खराव हो रहा है


Body:वाईट /01 प्रकाश सेन छात्र केंद्रीय विद्यायल टीकमगढ़

वाईट /02 अनिरुद्ध मिश्रा छात्र केंद्रीय विद्यालय टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में बना केंद्रीय विद्यालय आज भी सिर्फ नाम का है और यह शो पीस बनकर रह गया है अभी यह विद्यालय टीकमगढ़ नगर पालिका की विल्डिंग में संचालित है पहिले कोई विल्डिंग न होने पर इसे नगर पालिका में शिफ्ट कर दिया गया था और अभी इसमे 9 वी ओर 10 की कलाशे चलती है मगर 11 वी ओर 12 वी बच्चो को परेसानी बनी हुई है इनके न तो एडमिशन लिए जा रहे है इन बच्चो को मजबूरी में बाहर पड़ना पड़ता है जबकि पहिले स्कूल के भवन का रोना रहता मगर अब तो सुनवहा गांव में 7 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय का भवन भी बन गया है लेकिन अभी तक इस भवन को शासन ने स्कूल को हैंडओवर नही किया जिससे बच्चो का भविष्य बर्वाद हो रहा है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के इस केंद्रीय विद्यायल में पहिले भी सेकड़ो बच्चे विल्डिंग के आभाव में नही पड़ सके 11 और 12 में ओर उनको सी वी इस सी स्कूलों में एडमिशन लेना पड़ा और अभी वही हाल है जब विल्डिंग बन गई तो उसको स्कूल को हैंडओवर क्यो नही किया जाता आज 40 बच्चे ऐसे है 11 बी के जो एडमिशन को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है और आज दर्ज़नो बच्चो ने जाकर कलेक्टर में अधिकारी न होने पर अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई की हम लोगो के एडमिशन किये जाबे ओर हम लोगो का भविष्य बर्वाद होने से बचाया जाबे उनका कहना रहा कि इस विल्डिंग मे पिछला बिधानसभा चुनाव करवाया गया था और अभी का लोकसभा चुनाव करवाया गया और अभी मतगड़ना भी इसी में करवाई जा रही है और जिसके लिए यह विल्डिंग बनबाई गई थी वह बच्चे सड़क नापने में जुटे है और उनको बाहर पड़ना पड़ रहा है कोई सुनने बाला नही है कहि यह विल्डिंग मिलिट्री भर्ती में आर्मी को दी जाती है तो कही पुलिस को जिसके लिए यह बनाई गई है उसका उपयोग तो करने ही नहो देते जिससे सेकड़ो बच्चो का भविष्य अन्धकारमय बना हुआ है वही इस सम्बंध में कोई अधिकारी सामने नही आया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.