टीकमगढ़। देश भर में कोरोना काल के दौरान पत्रकारों ने दिन-रात एक कर संघर्ष किया. पत्रकारों ने कंटेनमेंट एरिया और डेंजर जोन जैसे इलाकों में अपनी जान हथेली पर रखकर हर एक समाचार की कवरेज की. इस दौरान पत्रकारों ने परिवार की खुशियों को तिलांजलि देते हुए अपना कर्तव्य निभाया, लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश सरकार ने अभी तक पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में शामिल नहीं किया है.
इस बात से टीकमगढ़ में श्रम जीवी पत्रकार संघ ने गुस्सा जाहिर किया, उन्होंने कहा कि जिले के सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा की सूची में शामिल किया जाए और इन्हें निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जाए.
वहीं सभी पत्रकारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम से कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों को फ्री में कोरोना का टीका लगाने की मांग की गई है.