टीकमगढ़ । बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्टर ने अनूठी पहल 'पहचान' का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले से आए सैकड़ों बेरोजगार युवाओं और युवतियों को अपने आप छोटे-मोटे रोजगार स्थापित करने की सलाह दी गई.
कलेक्टर हरिष्का सिंह ने नौकरी की तलाश में परेशान युवाओं को 'पहचान' कार्यक्रम के जरिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि सरकारी नौकरियों का चक्कर छोड़कर खुद के छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर दसूरों को भी रोजगार से जोड़ सकते हैं, इसलिए सरकारी नौकरी से बेहतर है कि आप लोग स्वरोजगार की ओर बढ़ें और आने वाले समय में आप लोग बेहतर पैसा कमा सकते हैं. उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए आप बैंकों से लोन लेकर लघु उद्योग लगा सकते हैं.
वहीं युवाओं ने पहचान कार्यक्रम के जरिए कलेक्टर को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. युवाओं ने बताया कि बैंकों से लोन पास करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. युवाओं की परेशानी को जानने के बाद कलेक्टर ने बैंकर्स अधिकारियों से बात कर समस्या को हल करने की बात रखी.
'पहचान' कार्यक्रम के जरिए अग्रणी उद्योगपति, शिक्षा सलाहकार, ट्रेनर अधिकारी, तमाम लोगों ने युवाओं को जागरूक किया. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि अब ये 'पहचान' कार्यक्रम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे. जिससे ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को भी स्व रोजगार के प्रति जागरूकता होंगे. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.