ETV Bharat / state

रामराजा सरकार को आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस, देना होगा लाखों का टैक्स - टीकमगढ़

निवाड़ी जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा 'राम' को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए टैक्स देना होगा, जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग ने रामराजा मंदिर को नोटिस जारी किया है, जिसमें रामराजा मन्दिर की आय पर चार साल का  46 लाख रुपये का टैक्स लगाया गया है .

ओरछा के रामराजा सरकार को आयकर का नोटिस
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 2:20 AM IST

निवाड़ी। जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा 'राम' को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए टैक्स देना होगा, जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग ने 'रामराजा' मंदिर को नोटिस जारी किया है. जिसमें रामराजा मंदिर की आय पर चार साल का 46 लाख रुपये का टैक्स लगाया गया है. टैक्स, मंदिर में आने वाली दानराशि पर लगाया है. अभी तक का रामराजा मंदिर का यह पहला मामला है जब मंदिर को टैक्स का नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी इस टैक्स में छूट मिलने की कोशिश कर रहे है.

ओरछा के रामराजा सरकार को आयकर का नोटिस
अभी तक रामराजा मंदिर का प्रबंधन द्वारा पेन कार्ड नहीं बनवाया गया है. जिसके तहत आयकर से मिलने वाली छूट लिए '12 ए' के तहत पंजीयन नहीं हो सका है. जिसके चलते आयकर विभाग ने दान की रकम पर टैक्स लगा दिया. अब मंदिर प्रबंधन द्वारा दस्तावेज तैयार करवाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंदिर में आय का प्रमुख साधन दर्शनार्थियों के द्वारा दान की गई राशि और 70 दुकानों से आने वाले किराया से प्रतिमाह 15 से 20 लाख की आय होती है. मंदिर को आयकर विभाग से मिले नोटिस से हड़कंप मचा हुआ है और एक साथ 46 लाख का टेक्स देना एक चर्चा का विषय बन गया है.

निवाड़ी। जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा 'राम' को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए टैक्स देना होगा, जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग ने 'रामराजा' मंदिर को नोटिस जारी किया है. जिसमें रामराजा मंदिर की आय पर चार साल का 46 लाख रुपये का टैक्स लगाया गया है. टैक्स, मंदिर में आने वाली दानराशि पर लगाया है. अभी तक का रामराजा मंदिर का यह पहला मामला है जब मंदिर को टैक्स का नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी इस टैक्स में छूट मिलने की कोशिश कर रहे है.

ओरछा के रामराजा सरकार को आयकर का नोटिस
अभी तक रामराजा मंदिर का प्रबंधन द्वारा पेन कार्ड नहीं बनवाया गया है. जिसके तहत आयकर से मिलने वाली छूट लिए '12 ए' के तहत पंजीयन नहीं हो सका है. जिसके चलते आयकर विभाग ने दान की रकम पर टैक्स लगा दिया. अब मंदिर प्रबंधन द्वारा दस्तावेज तैयार करवाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंदिर में आय का प्रमुख साधन दर्शनार्थियों के द्वारा दान की गई राशि और 70 दुकानों से आने वाले किराया से प्रतिमाह 15 से 20 लाख की आय होती है. मंदिर को आयकर विभाग से मिले नोटिस से हड़कंप मचा हुआ है और एक साथ 46 लाख का टेक्स देना एक चर्चा का विषय बन गया है.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले के पड़ोसी निवाडी जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या में सत्ता चला रहे रामराजा को भी अब देना होगा लाखो का टेक्स आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस


Body:वाइस ओवर / टीकमगढ़ जिले के पड़ोसी निवाडी जिले के ओरछा में बनी बुन्देलखण्ड की अयोध्या के राजा राम को अब अपनी सत्ता चलाने के लिए देना होगा टेक्स जिसको लेकर ग्वालियर आयकर विभाग इंगन्सन बिभाग की शाखा में राम राजा मन्दिर को नोटिस जारी किया गया है !जिसमे रामराजा मन्दिर की आय पर 4 साल का टेक्स लगाया गया है !और यह टेक्स की राशि 46 लाख रुपया निकाली गई है !और यह टेक्स मन्दिर को होने बाली दान की राशि पर लगाया गया है !और अभी तक तक का रामराजा मन्दिर का यह पहिला मामला है !जब मन्दिर को टैक्स का नोटिस जारी किया गया है !यह टेक्स दर्शनार्थियों ओर भक्तो द्वारा दान में दी गई राशि पर लगाया गया है !यह नोटिस मिलने के वाद निवाडी जिला प्रसासन के अधिकारी इस टेक्स को बचाने के प्रयास में देखे जा रहे है !कि इसमें छूट प्रदान हो सके


Conclusion:टीकमगढ़ वही रामराजा मन्दिर का प्रबंधन द्वारा कोई पेन कार्ड बगैरा नही बनबाया गया है !जिस कारण आयकर विभाग से मिलने बाली छूट के लिए 12a के तहत पंजीयन भी नही हो सका जिस कारण आयकर विभाग ने दान की रकम पर टैक्स लगा दिया गया है !जिसको लेकर चार्टर एकाउंटेंट से दस्ताबेज तैयार करवाये जा रहे है !तहसीलदार के द्वारा मन्दिर में आय का प्रमुख साधन है !भक्तो के द्वारा ओर दर्शनार्थियों के द्वारा दान की गई राशि ओर 70 दुकानों से आने बाला किराया मन्दिर में प्रतिमाह भक्तो से 15 से 20 लाख की आय होती है लेकिन मन्दिर को आयकर विभाग से मिले नोटिस से हड़कम्प मचा हुआ है !और एक साथ 46 लाख का टेक्स देना एक चर्चा का विषय बन गया है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.