ETV Bharat / state

केन्द्रीय जांच दल ने अतिवृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा, जल्द मुआवजे का दिया आश्वासन - ETV BHARAT

टीकमगढ़ जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने सोमवार को केंद्रीय जांच दल पहुंचा. इस दौरान किसानों से बातचीत कर फसलों को हुए नुकसान के बारे में बात की है.

टीकमगढ में केन्द्रीय दल ने अतिवृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:39 PM IST

टीकमगढ़। जिले में केन्द्रीय जांच दल ने भ्रमण कर अतिवृष्टी से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों के साथ कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के दर्जनों अधिकारी साथ थे. जांच दल ने किसानों से बात करते हुए नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया. टीकमगढ और निवाडी जिले के 7 गांवों का दौरा किया गया.

वहीं कलेक्टर ने बताया कि केंद्रीय दल ने किसानों के नुकसान का जायजा लिया और फिर मीटिंग कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई. जिले में लगभग 80 फीसदी फसलें खराब हो गई है, लेकिन यह केन्द्रीय दल की सर्वे रिपोर्ट पर तय होगा कि किसानों को कितना मुआवजा दिया जाएगा.

टीकमगढ़। जिले में केन्द्रीय जांच दल ने भ्रमण कर अतिवृष्टी से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों के साथ कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के दर्जनों अधिकारी साथ थे. जांच दल ने किसानों से बात करते हुए नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया. टीकमगढ और निवाडी जिले के 7 गांवों का दौरा किया गया.

वहीं कलेक्टर ने बताया कि केंद्रीय दल ने किसानों के नुकसान का जायजा लिया और फिर मीटिंग कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई. जिले में लगभग 80 फीसदी फसलें खराब हो गई है, लेकिन यह केन्द्रीय दल की सर्वे रिपोर्ट पर तय होगा कि किसानों को कितना मुआवजा दिया जाएगा.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज भारत सरकार के एक दल ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा खेतो में जाकर किसान भी मिले दल से ओर बताई अपनी समस्या


Body:वाइट् /01 सोरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में आज भारत सरकार के एक दल ने भ्रमण कर किसानों के खेतों में जाकर उनके हुए नुकसान की हक्कीकत जानी ओर दल के अधिकारियों ने किसानों से बात चीत कर उनके फसलों के नुकसान को लेकर चर्चा की दिल्ली सड़ आए इस टीम में तीन आई ए एस अधिकारी थी जिसमे डॉक्टर ए के तिवारी और सुमित कुमार सहित एक ओर अधिकारी समिल थे इसके अलाबा टीकमगढ कलेक्टर जिला पंचायत सी ई ओ सहित जिले के दर्जनों अधिकारी दल के साथ रहे टीम ने टीकमगढ जिले की जतारा व्लाक ओर टीकमगढ व्लाक के 3 गांवों का दौरा किया किसानों के खेतों में जाकर ओर इस बार लगातार हुई बारिश से उड़द ओर मूंग की जो फसले खेतो में ही नष्ट होगई ओर किसान बर्वाद होगये ओर किसान परेसान हो रहे मुआबजे को लेकर बेसे किसानों की 80 प्रतिसत फसले तवाह हुई है और देखना होगा कि यह दल कितने प्रतिसत नुकसान अपने सर्वे में दर्ज करता है


Conclusion:टीकमगढ ओर निवाडी जिले के कुल 7 गांवो का इस टीम ने दौरा किया जिसमें टीकमगढ जिले के बड़ागांव खुर्द, पहाड़ी खुर्द ओर पूनोंन गांव में निरीक्षण किया जिसमें बड़ागांव खुर्द गांव में मोहनचोरसिया ओर हीरा बाई यादव के खेतों के जायजा लिया टीम को देखकर किसान इकठ्ठे होगये थे वही टीम तो मीडिया से दूरी बनाये रखी लेकिन टीकमगढ कलेक्टर ने बताया कि आज केंद्रीय दल ने किसानों के नुकसान का जायजा लिया और फिर एक मीटिंग की गई और फिर जनप्रतिनिधियो से मुलाकात की गई हालांकि अभी टीम ने अपने पत्ते नही खोले ओर यह भी नही बताया कि कितने प्रतिसत नुकसान हुआ मगर टीम सर्वे रिपोर्ट बनाकर जसरूर ले गई और वह यह रिपोर्ट भारत सरकार को सौपेंगी तभी किसानों का मुआबजा तय होगा कि किसानों की प्रति एकड़ कितना मुआबजा मिलेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.