टीकमगढ़। जिले में केन्द्रीय जांच दल ने भ्रमण कर अतिवृष्टी से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों के साथ कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के दर्जनों अधिकारी साथ थे. जांच दल ने किसानों से बात करते हुए नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया. टीकमगढ और निवाडी जिले के 7 गांवों का दौरा किया गया.
वहीं कलेक्टर ने बताया कि केंद्रीय दल ने किसानों के नुकसान का जायजा लिया और फिर मीटिंग कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई. जिले में लगभग 80 फीसदी फसलें खराब हो गई है, लेकिन यह केन्द्रीय दल की सर्वे रिपोर्ट पर तय होगा कि किसानों को कितना मुआवजा दिया जाएगा.