टीकमगढ़। 16 जनवारी से देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश का पहला कोरोना टीका भोपाल में स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छाग्रही हरिदेव यादव को लग चुका है. वहीं टीकमगढ़ जिले में भी 17 जनवरी से टीका लगाने का शुभांरम्भ हो चुका है. टीकमगढ जिले को 8010 कोरोना के कोविड शील डोज दिए गए थे. इससे पहले जिले में एक सेंटर बनाया गया था लेकिन अब एक सेंटर से बढ़ाकर स्वास्थ्य विभाग ने 17 कोविड वैक्सिन सेंटर कर दिए हैं. ताकि टीकाकरण का काम पूरा हो सकेगा.
टीकमगढ़ जिले में अभी तक 2273 लोगों को टीका लग चुका है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा आदियों का निरंतर टीकाकरण का जारी है. टीका लगाने वाली महिला ने बताया कि टीका लगाने का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इसलिए सभी लोग कोरोना का टीका लगवाएं.