टीकमगढ़। शिवधाम कुंडेश्वर के जंगल से अज्ञात शिकारियों ने एक हिरण को मारकर नदी में फेंक दिया. जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. बुंदेलखंड का शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर के पीछे खेराई जंगल में तकरीबन एक हजार के लगभग हिरण पाए जाते हैं. यहां पर हिरण काफी सुरक्षित माने जाते थे. जिस कारण इस जंगल में यह काफी मात्रा में हिरण पाए जाते हैं. इन हिरणों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते इन हिरणों का आये दिन शिकार हो रहा है.
मंदिर के पीछे कुंड में मरा पड़ा हिरण से पानी प्रदूषित हो रहा है. लेकिन अभी तक वन विभाग ने कोई खबर तक नहीं ली है और दो दिन बीत जाने के वाद वन विभाग का कोई अधिकारी इस मृत हिरण को देखने नहीं आया है.