ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व, विशाल लंगर का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:59 PM IST

टीकमगढ़ में सिंधी समाज के लोगों ने गुरुनानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया. समाज के लोगों ने शहर के गुरुद्वारे में एक विशाल लंगर का आयोजन भी किया. जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की.

गुरुद्वारा

टीकमगढ़। गुरुनानक जी के 550 वें प्रकाश पर्व को सिख और सिंधी समाज के लोगों ने टीकमगढ़ शहर में भी धूमधाम से मनाया. शहर के गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की. गुरुद्वारे में सुबह से लोगों की भारी भीड़ जुटी जो देर रात तक चलती रही.

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व

550 वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि गुरुनानक देवजी उनके आराध्यदेव है. जिसके चलते उनके 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान समाज के लोगों ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल में मरीजों को फल भी बांटे.

टीकमगढ़ शहर में सिंधी समाज पिछले 70 सालों से गुरुनानक जी के जन्मदिवस पर विशाल लंगर का आयोजन कर रहा है. इस लंगर में हजारों लोगों को हर साल निशुल्क भोजन कराया जाता है. सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से वह गुरुनानकजी का संदेश जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं.

टीकमगढ़। गुरुनानक जी के 550 वें प्रकाश पर्व को सिख और सिंधी समाज के लोगों ने टीकमगढ़ शहर में भी धूमधाम से मनाया. शहर के गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की. गुरुद्वारे में सुबह से लोगों की भारी भीड़ जुटी जो देर रात तक चलती रही.

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व

550 वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि गुरुनानक देवजी उनके आराध्यदेव है. जिसके चलते उनके 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान समाज के लोगों ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल में मरीजों को फल भी बांटे.

टीकमगढ़ शहर में सिंधी समाज पिछले 70 सालों से गुरुनानक जी के जन्मदिवस पर विशाल लंगर का आयोजन कर रहा है. इस लंगर में हजारों लोगों को हर साल निशुल्क भोजन कराया जाता है. सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से वह गुरुनानकजी का संदेश जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में आज गुरुनानक जयंती पर लंगर लगाकर हजारो लोगो को खिलाया गया निषुल्क भोजन यह सील सिला 70 साल से अनवरत जारी है !


Body:वाईट /01 गोपाल भागवानी सिंधी समाज टीकमगढ

वाईट /02 आकृति सिंधी टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में गुरुनानक जी की 550 बी जयंति बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई जिसमें गरुद्वारे को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया और धार्मिक आयोजन कर सिंधी समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में गुरुनानक जी का 550 व जन्मदिन मनाया गया इस दौरान एक विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हजारो लोगो को निषुल्क भोजन करवाया गया जिसमें सिंधी समाज के अलावा सभी धर्मों के लोगो ने इस लंगर में आकर भोजन किये सिंधी समाज के लोगो ने बताया कि यह लोग नानक जी का जन्म बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है !क्योंकि यह सिंधी समाज के आराध्यदेव जो है !जिसमे गरिवो को भोजन करवाना ओर अस्पताल में मरीजो को फल बाटना प्रमुख रहता है !और उसी क्रम में यह लोग गरुद्वारे में ही एक हाल में हजारो लोगो को निःषुल्क भोजन करवाते है !एक लंगर लगाकर


Conclusion:टीकमगढ जिले में सिंधी समाज के द्वारा तकरिवन 70 साल से गुरुनानक जी के जन्मदिवस पर यह लोग विशाल निषुल्क लंगर लगाकर गरिवो ओर सभी समाज के लोगो को भोजन करवाने का यह लोग पुनीत कार्य करते है !और इस भोजन में यह लोग सभी चीजें खिलवाते है !जिसमे हलुआ ,पूड़ी , तीन प्रकार की सब्जियां खीर , रायता, दाल, चावल, रोटी मिठाई साबूदाने की खिचड़ी शहीत तमाम चीजे शामिल रहती है ! जिससे लोग सन्तुष्ट होकर भरपेट भोजन कर दुआएं देते है !ऐसा लंगर सायद किसी ओर समाज के द्वारा नही लगाया जाता यह सिंधी समाज की एक अनूठी पहल होती है !आज तकरिवन 6 हजार लोगों ने गुरुनानक जी की जयंति पर निषुल्क भोजन किये गए आज रात्रि में भी गरुद्वारे में संगीत और डांसिंग के कार्यक्रम आयोजित किये गए इस दौरान हजारो की संख्या में सिंधी समाज के लोग इकट्ठे हुये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.