ETV Bharat / state

इस जुआरी ने रची झूठ की ऐसी कहानी की पुलिस भी हो गई हैरान, ऐसे हुआ खुलासा - gamblers fake loot story

टीकमगढ़ में पुलिस ने एक झूठी लूट का खुलासा किया है. जिसमें एक जुआरी ने जुए में पैसे हार जाने के बाद खुद के साथ लूट की झूठी कहानी रची थी.

gamblers escape false loot story in tikamgrah
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:36 PM IST

टीकमगढ़। पुलिस ने एक शख्स के साथ हुई फर्जी लूट का पर्दाफाश किया है. युवक ने जुए में करीब 30 हजार की रकम हार जाने के बाद पुलिस से झूठी शिकायत दर्ज की थी कि उसके साथ लूट हुई है. कोडिया गांव के रहने वाले शाहिल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ये साजिश रची थी. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.

जुआरी ने रची झूठ की ऐसी कहानी की पुलिस भी हो गई हैरान

युवक ने पुलिस को बताया था कि वो एक एटीएम से करीब 30 हजार रुपए की राशि निकालकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बिजरावन गांव के पास दो बाइक सवारों ने चाकू की नोंक पर उससे बैग छीन लिया और फरार हो गए. इतना ही नहीं युवक ने अपने साथ मारपीट की कहानी भी सुनाई. जिसको सच साबित करने के लिए बकायदा वो वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती भी हो गया.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जिसमें पाया गया कि जिस दिन युवक ने उसके साथ लूट की बात कही थी. उस तारीख में उसके अकाउंट में 30 हजार की रकम थी ही नहीं. वहीं एटीम के पास लगे सीसीटीवी में भी युवक नहीं दिखा. पुलिस को शक हुआ और युवक से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि युवक आदतन जुआरी है. जिसमें वो ये पैसे हार गया था. घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने ये कहानी रची थी.

टीकमगढ़। पुलिस ने एक शख्स के साथ हुई फर्जी लूट का पर्दाफाश किया है. युवक ने जुए में करीब 30 हजार की रकम हार जाने के बाद पुलिस से झूठी शिकायत दर्ज की थी कि उसके साथ लूट हुई है. कोडिया गांव के रहने वाले शाहिल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ये साजिश रची थी. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.

जुआरी ने रची झूठ की ऐसी कहानी की पुलिस भी हो गई हैरान

युवक ने पुलिस को बताया था कि वो एक एटीएम से करीब 30 हजार रुपए की राशि निकालकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बिजरावन गांव के पास दो बाइक सवारों ने चाकू की नोंक पर उससे बैग छीन लिया और फरार हो गए. इतना ही नहीं युवक ने अपने साथ मारपीट की कहानी भी सुनाई. जिसको सच साबित करने के लिए बकायदा वो वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती भी हो गया.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जिसमें पाया गया कि जिस दिन युवक ने उसके साथ लूट की बात कही थी. उस तारीख में उसके अकाउंट में 30 हजार की रकम थी ही नहीं. वहीं एटीम के पास लगे सीसीटीवी में भी युवक नहीं दिखा. पुलिस को शक हुआ और युवक से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि युवक आदतन जुआरी है. जिसमें वो ये पैसे हार गया था. घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने ये कहानी रची थी.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ जिले में एक जुआरी ने रची थी लूट की झूठी कहानी पुलिस ने 6 दिन बाद किया फर्जी लूट का खुलासा युबक जुए में हारा था पैसे सो रची थी यह रचना आज पुलिस के शिकंजे में


Body:वाईट /01 अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाईट /02 साहिल चतुर्वेदी आरोपी जुआरी कोडिया गांव

वाइस ओबर / टीकमगढ़ पुलिस ने आज फर्जी लूटकांड का खुलासा कर सच्चाई सामने लाई गई और जो एक जुआरी साहिल चतुर्वेदी ने अपने साथ 30, 000 रुपया की लूट की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी वह पूरी तरह से झूठी निकली और खुद फरियादी आरोपी बन गया है !और उसने खुद कहा कि वह जुए में 30,000 रुपया लगातार 2 बार हार चुका था इसलिए घर बालो के सामने अच्छा बनने के लिए इसने झूठी लूट की घटना की साजिश रची थी दरअसल मोहनगढ़ पुलिस थाने के कोडिया गांव का शाहिल चतुर्वेदी जुआ खेलने का आदि है !और वह पिछले दिनों जुए में 30 हजार रुपया हार गया था सो उंसने पुलिस को गुमराह करने और घर के लोगो के सामने सच्चाई छिपाने को लेकर अपने मित्र के साथ प्लानिग कर यह रचना रची थी और उसने झूठी कहानी रची थी कि वह दिगौड़ा बैंक के atm से 30 ,000 रुपया निकालकर अपने घर कोडिया जा रहा था तभी दिगौड़ा ओर बिजरावन गांव के पास रोड पर एक नाले के पास 2 वाइको ने उसको ओवरटेक किया और 4 नकाबपोश लोगो ने हथियारों की दम पर उसके साथ 30 ,000 रुपया की लूट की थी और उसके साथ मारपीट की गई थी और फिर यह जिला अस्पताल में भर्ती होगया था एक ड्रामे के तहत ओर यह सभी को गुमराह करता रहा


Conclusion:टीकमगढ़ पुलिस ने इसकी रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया और पड़ताल की तो पता चला कि उसके खाते में तो पैसे ही नही थे इतने ओर न ही उस दिन के सी सी टी वी में फुटेज भी नही थे तो फिर पुलिस का शक बड़ा और पुलिस ने गहराई से तफ्तीश की तो मामला चोकाने बाला निकला कि यह जुआड़ी है !और जमकर जुआ खेलता है !और जब वेंक से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि साहिल के खाते में जिस दिन लूट की घटना घटी उस दिन पैसे ही नही थे 30,000ओर यह सारे पैसे 19 12 2019 में ही निकाल चुका था फिर यह कोई पैसे निकालने नहीं गया था और न ही उसके साथ कोई लूट हुई ओर जिस दिन उसने लूट होना बताया उस दिन उसके खाते में 141 रुपया ही शेष था फिर कैसी लूट और पुलिस की कड़ाई से पूछने पर वह टूट गया और बोला कि जुए में पैसे हारने के कारण यह कहानी रची गई थी और साहिल जो यह अलग अलग 30 हजार रुपया इसके खाते में आया था वह इसी गांव के राजू अहिरवार जो दिल्ली में काम करता है !उंसने डाले थे क्योकि उसको यह पैसे साहिल के चाचा आलोक चतुर्वेदी को देने थे और यह पैसा साहिल जुए में हार गया था सो लूट की झूठी कहानी उंसने अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी फिरहाल पुलिस ने साहिल को पकड़कर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया 420 के तहत
Last Updated : Dec 26, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.