टीकमगढ़। पुलिस ने एक शख्स के साथ हुई फर्जी लूट का पर्दाफाश किया है. युवक ने जुए में करीब 30 हजार की रकम हार जाने के बाद पुलिस से झूठी शिकायत दर्ज की थी कि उसके साथ लूट हुई है. कोडिया गांव के रहने वाले शाहिल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ये साजिश रची थी. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.
युवक ने पुलिस को बताया था कि वो एक एटीएम से करीब 30 हजार रुपए की राशि निकालकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बिजरावन गांव के पास दो बाइक सवारों ने चाकू की नोंक पर उससे बैग छीन लिया और फरार हो गए. इतना ही नहीं युवक ने अपने साथ मारपीट की कहानी भी सुनाई. जिसको सच साबित करने के लिए बकायदा वो वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती भी हो गया.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जिसमें पाया गया कि जिस दिन युवक ने उसके साथ लूट की बात कही थी. उस तारीख में उसके अकाउंट में 30 हजार की रकम थी ही नहीं. वहीं एटीम के पास लगे सीसीटीवी में भी युवक नहीं दिखा. पुलिस को शक हुआ और युवक से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि युवक आदतन जुआरी है. जिसमें वो ये पैसे हार गया था. घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने ये कहानी रची थी.