टीकमगढ़। कुंडेश्वर रोड पर रविवार को एक विशाल निशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आयुष्मान योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सिम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के 7 फेकल्टी के डॉक्टर मरीजों को निशुल्क सेवा देंगे.
बता दें की ये शिविर जिले में लाइफ केयर हॉस्पिटल में आयोजित किया जाएगा. जो सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा, जिसमें मरीजों की सभी जांच फ्री होंगी. इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज,ईसीजी सहित कई जांचे फ्री की जाएगी और साथ ही डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क परीक्षण किया जाएगा.
वहीं इस शिविर के दौरान जिन मरीज को ऑपरेशन के लिए रेफर कराया जाएगा, उन सभी मरीजों का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत सिम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर में निशुल्क किया जाएगा. जिसमें एंजियोग्राफी, ट्रांसप्लांट गुर्दे, पथरी गालब्लैडर, पथरी फेक्चर और हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आदि के ऑपरेशन फ्री में किए जाएंगे.