ETV Bharat / state

टीकमगढ़: बुंदेलखंड के स्वादिष्ट व्यंजन बनाना सीख रहे हैं विदेशी सैलानी

निवाड़ी जिले के धार्मिक और पर्यटक नगरी ओरछा में लाखों की संख्या में विदेशी सैलानी बुंदेलखंड के स्वादिस्ट व्यंजनों के दीवाने हो गए हैं और भोजन बनाना सीख रहे हैं.

विदेशी सैलानी सीख रहे बुन्देलखण्ड के स्वादिस्ट व्यंजन बनाना
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 3:15 PM IST

टीकमगढ़। पड़ोसी जिले निवाड़ी में स्थित राजा राम की पवित्र नगरी ओरछा धाम में विदेशी सैलानी भगवान राम के दर्शन करने आते हैं, जहां वे बुंदेलखंड के स्वादिष्ट व्यंजनों के दीवाने हो गए हैं और वे यहां भोजन बनाना सीखते हैं.

विदेशी सैलानी सीख रहे बुन्देलखण्ड के स्वादिस्ट व्यंजन बनाना
निवाड़ी जिले के धार्मिक और पर्यटक नगरी ओरछा में लाखों की संख्या में विदेशी रोटी, सब्जियां, बुंदेली कड़ी, चावल, दाल, रायता, चटनी, पोहा, पूड़ी आदि बनाना सीख रहे हैं. इन विदेशी सैलानियों को भोजन बनाना सीखाने वाली रजनी ने बताया कि वे हर हफ्ते पांच विदेशी ग्रुप को भोजन बनाना सिखाती हैं. प्रत्येक ग्रुप में 15 से 20 लोग होते हैं, जिनको बारी- बारी से बुंदेलखण्डी भोजन बनाना सिखाया जाता है.उहोंने बताया कि अभी तक यह कनाडा, इटली, जापान, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड अन्य देशों की महिलाओं को बुंदेली भोजन और व्यंजन बनाना सिखाया है.

टीकमगढ़। पड़ोसी जिले निवाड़ी में स्थित राजा राम की पवित्र नगरी ओरछा धाम में विदेशी सैलानी भगवान राम के दर्शन करने आते हैं, जहां वे बुंदेलखंड के स्वादिष्ट व्यंजनों के दीवाने हो गए हैं और वे यहां भोजन बनाना सीखते हैं.

विदेशी सैलानी सीख रहे बुन्देलखण्ड के स्वादिस्ट व्यंजन बनाना
निवाड़ी जिले के धार्मिक और पर्यटक नगरी ओरछा में लाखों की संख्या में विदेशी रोटी, सब्जियां, बुंदेली कड़ी, चावल, दाल, रायता, चटनी, पोहा, पूड़ी आदि बनाना सीख रहे हैं. इन विदेशी सैलानियों को भोजन बनाना सीखाने वाली रजनी ने बताया कि वे हर हफ्ते पांच विदेशी ग्रुप को भोजन बनाना सिखाती हैं. प्रत्येक ग्रुप में 15 से 20 लोग होते हैं, जिनको बारी- बारी से बुंदेलखण्डी भोजन बनाना सिखाया जाता है.उहोंने बताया कि अभी तक यह कनाडा, इटली, जापान, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड अन्य देशों की महिलाओं को बुंदेली भोजन और व्यंजन बनाना सिखाया है.
Intro:एंकर इन्ट्रो / राम राजा की नगरी ओरछा में सेकड़ो विदेशी मेहमान सिख रहे बुन्देलखण्ड का स्वादिस्ट भोजन बनाना विदेशो के भोजन से बेहतर होता है !बुंदेली भोजन


Body:वाइट् /01किलविया विदेसी आस्ट्रेलिया

वाइट/02 रजनी बुंदेला भोजन सिखाने बाली ओरछा

पीटीसी/01 सूर्यप्रकाश गोस्वामी रिपोर्टर टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले के पड़ोसी जिले निवाडी के राजा राम की पवित्र नगरी ओरछा धाम में में विदेशी सैलानि भगवान राम के दर्शन करने आते है !और साथ ही यहा पर बनी 18 वी सदी की इमारतों को भी देखने आते है !और बुन्देलखण्ड की कला कृतियो के साथ साथ यह विदेशी मेहमान हमारे बुन्देलखण्ड के स्वादिस्ट भोजन और व्यंजनों के दीवाने हो गए है !जिस कारण उनका कहना रहा कि विदेशी भोजन से लाख गुना स्वादिस्ट भोजन बुन्देलखण्ड का होता है !और तो ओर यह विदेशी हमारे यहां के मसालों कभी दीवाने है उनका कहना रहा कि यश मसाले बेहद टेस्टी होते है !जिस कारण भोजन में आनंद आता है !और मुह का जायका काफी अच्छा रहता है !उनका कहना रहा कि विदेशों में इतना स्वादिस्ट भोजन नही मिलता है !जिस कारण यह लोग भोजन बनाना सीखते है !


Conclusion:निवाडी जिले के धार्मिक और पर्यटक नगरी ओरछा में लाखों की संख्या में विदेशी अमेरिका ,चीन, जापान,फ़्रांश,इंग्लैंड,इटली,आस्ट्रेलिया,यूरोप कनाडा,अफ्रीका सहित तमाम राज्यो से लोग आते है !और आजकल यह लोग ओरछा में बुन्देलखण्डी भोजन ओर व्यंजनों को बनाना सीख रहे है !यह विदेशी महिलाये रोटी, सब्जियां, बुंदेली कड़ी, चावल, दाल रायता, चटनी पोहा वरा पूड़ी आदि बनाना सीख रही है !ओर यह विदेशी महिलाये बड़े ही उत्साह के साथ बुन्देलखण्डी भोजन बनाना सीख रही है !और फिर उसी भोजन को यह सभी लोग खाते है !और भोजन बनाने की विधि को भी यह अपने साथ विदेश ले जाते है !वही यह लोग बुंदेली व्यंजन बनाना भी सीखते है !इनको भोजन बनाना सीखाने बाली रजनी का कहना रहा कि प्रत्येक हफ्ते में यह 5 विदेसी गुरूपो को भोजन बनाना सिखाती है !प्रत्येक ग्रुप में 15 से 20 लोग होते है !जिनको वारी वारी से बुन्देलखण्डी भोजन बनाना सिखाया जाता है !और फिर वही भोजन उनको खिलाया भी जाता है !यह बुन्देलखण्ड के भोजन को बड़े ही स्वाद से खाते है !विदेशो में ऐसा अच्छा भोजन नही मिलता है !जिस कारण यह बुंदेली भोजन को खाते है !और फिर इसको बनाना सीखते भी है !अभी तक यह कनाडा, इटली, जापान, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अमेरिका,इंग्लैंड सहित तमाम देशों की महिलाओ को बुंदेली भोजन और व्यंजन बनाना सीखा चुकी है !और अभी भी निरंतर सिखाती है रजनी प्रति ग्रुप को 500 रुपया में खाना बनाना सिखाती है !और फिर वही भोजन विदेशियों को खिलाती भी है !बुन्देलखण्ड का भोजन इतना स्वादिस्ट होता है !कि उसकी धूम विदेशो तक मे रहती है!
Last Updated : Oct 18, 2019, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.