टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से अपहृत बच्ची की तलाश के लिए गया पुलिस दल उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में तीन पुलिस जवान सहित पांच की मौत हो गई, वहीं चार अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे (Yamuna Expressway Accident) में टीकमगढ़ जिले के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत की दुखद सूचना मिली है, चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
-
ईश्वर से दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ॐ शान्ति!
">ईश्वर से दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2021
ॐ शान्ति!ईश्वर से दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2021
ॐ शान्ति!
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन से एक अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. (Fog claims 5 lives)
2.5 करोड़ का आसामी निकला एमपी एग्रो का प्रबंधक! छह ठिकानों पर EOW खंगाल रही सबूत
मृतकों की सूची
- प्रधान आरक्षक भवानी प्रसाद
- महिला आरक्षक हीरा देवी प्रजापति
- आरक्षक कमलेन्द्र यादव
- प्राइवेट वाहन चालक जगदीश यादव
- ग्राम रक्षा समिति सदस्य रवि रैकवार
इनपुट - आईएएनएस