ETV Bharat / state

दिव्यांगों को परिवहन विभाग की सौगात, बसों में पांच सीटें आरक्षित करने का लिया फैसला

परिवहन विभाग ने दिव्यांगों के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. यात्री बस में दिव्यांगों के लिए पांच-पांच सीट आरक्षित करने का फैसला लिया गया है.

divyaang
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 10:07 AM IST

टीकमगढ़। जिले में परिवहन विभाग ने दिव्यांगों के लिए यात्री बसों में पांच-पांच सीटे आरक्षित करने का फैसला किया गया है और जल्द ही आदेश जारी किया जायेगा.दिव्यांगों को अब जिले से बाहर जाने और आने बाली सभी यात्री बसों में पांच-पांच सीट आरक्षित हो इसके लिए पिरवहन विभाग आदेश जारी करेंगा. जिले की सभी 70 बसों पर जिला परिवहन विभाग द्वारा लिखवाया भी जा रहा है कि प्रत्येक बस में दिव्यांगों को यात्रा करने के दौरान 5 सीटे आरक्षित होगी. दिव्यांगों को बसों में सफर करने में बड़ी मुसीबत होती थी. जिसका असप उनके मनोबल पर भी पड़ता था, लेकिन अब दिव्यांगों के लिए खुशी की बात ये है कि, अगर बस में कोई भी दिव्यांग यात्रा कर रहा है तो उसे आरक्षित सीट आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो परिवहन विभाग द्वारा बस चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी.

परिवहन विभाग की सौगात

वहीं जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश गुप्ता का कहना है कि यह नई व्यवस्था दिव्यांगों के लिए प्रदेश परिवहन के निर्देश पर लागू की जा रही है. जिसमे प्रत्येक बस में दिव्यांगों की परेशानी दूर करने के लिए पांच सीट आरक्षित की जा रही हैं. जिले के सभी बस चालकों को निर्देशित किया गया है. 1 मार्च से यह व्यवस्था लागू होगी और दिव्यांगों को बसों में चढ़ने और उतरने के लिए हैंडल और रैम्प भी बनवाये गये हैं, ताकि बस में चढ़ने उतरने के दौरान परेशानी न हो. वहीं इस व्यवस्था को लेकर दिव्यांगों ने खुशी जताई है.

टीकमगढ़। जिले में परिवहन विभाग ने दिव्यांगों के लिए यात्री बसों में पांच-पांच सीटे आरक्षित करने का फैसला किया गया है और जल्द ही आदेश जारी किया जायेगा.दिव्यांगों को अब जिले से बाहर जाने और आने बाली सभी यात्री बसों में पांच-पांच सीट आरक्षित हो इसके लिए पिरवहन विभाग आदेश जारी करेंगा. जिले की सभी 70 बसों पर जिला परिवहन विभाग द्वारा लिखवाया भी जा रहा है कि प्रत्येक बस में दिव्यांगों को यात्रा करने के दौरान 5 सीटे आरक्षित होगी. दिव्यांगों को बसों में सफर करने में बड़ी मुसीबत होती थी. जिसका असप उनके मनोबल पर भी पड़ता था, लेकिन अब दिव्यांगों के लिए खुशी की बात ये है कि, अगर बस में कोई भी दिव्यांग यात्रा कर रहा है तो उसे आरक्षित सीट आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो परिवहन विभाग द्वारा बस चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी.

परिवहन विभाग की सौगात

वहीं जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश गुप्ता का कहना है कि यह नई व्यवस्था दिव्यांगों के लिए प्रदेश परिवहन के निर्देश पर लागू की जा रही है. जिसमे प्रत्येक बस में दिव्यांगों की परेशानी दूर करने के लिए पांच सीट आरक्षित की जा रही हैं. जिले के सभी बस चालकों को निर्देशित किया गया है. 1 मार्च से यह व्यवस्था लागू होगी और दिव्यांगों को बसों में चढ़ने और उतरने के लिए हैंडल और रैम्प भी बनवाये गये हैं, ताकि बस में चढ़ने उतरने के दौरान परेशानी न हो. वहीं इस व्यवस्था को लेकर दिव्यांगों ने खुशी जताई है.

Intro:टीकमगढ़ जिले में दिव्यांगों को मिलेगी बसों में सुबिधा


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में यात्रियों बसों में अब दिव्यांगो को अब सफर करने में होगी सुबिधा उनके लिए जिले से बाहर जाने और आने बाली बसों में सीटे होगी आरक्षित परिवहन विभाग ने सुरु की पहल

वाइट /1 बिमलेश गुप्ता जिला परिवहन अधिकारी टीकमगढ़

वाईट /हरि शंकर दिव्यांग टीकमगढ़

ptc /1 सूर्यप्रकाश गोस्वामी रिपोर्टर

वाइस ओवर / टीकमगढ़ जिले के दिव्यांगों को खुसी की वात है क्योंकि अब जिले से बाहर जाने और आने बाली सभी यात्री बसों में दिव्यांग को 5 सीटे आरक्षित होगी जिसके आदेश जारी हो चुके है और जल्द ही जिले की सभी 100 बसों पर जिला परिवहन विभाग द्वारा लिखवाया भी जा रहा है कि प्रत्येक बस में दिव्यांगों को यात्रा करने के दौरान 5 सीटे आरक्षित होगी पहिले दिव्यांगों को बसों में सफर करने में बड़ी मुसीवत होती थी उनको बैठने के लिए सीटे नही मिलती थी जिससे उनका जहाँ मनोवल टूटता था तो समस्या भी होती थी लेकिन अब दिव्यांगों के लिए यह खुसी की बात है अब बसो में सफर के दौरान उनके नाम की 5 सीटें रहेगी और उनपर उनको ही बिठाया जाबेगा यदि जब कोई दिव्यांग बस में नही है और उस सीट पर कोई और मुसाफिर बैठा है और यदि फिर कोई दिव्यांग बैठता है तो बस के परिचालक को उस सीट पर दिव्यांग को बिठाना पड़ेगा और यदि ऐसा नही होता तो परिवहन विभाग द्वारा बस चालक ओर परिचालक के खिलाफ होगी कार्यवाही


Conclusion:टीकमगढ वही जिला परिवहन अधिकारी का कहना रहा कि यह नई व्यबस्था दिव्यांगों के लिए प्रदेश परिवहन के निर्देश पर लागू की जा रही है जिसमे प्रत्येक बस में दिव्यांगों की परेसानी को दूर करने के पांच पांच सीट आरक्षित की जारही है जिले के सभी बस ऑनर्स को निर्देशित कर दिया गया है कि यह व्यबस्था कल से लागू होगी और दिव्यांगों को बसों में चढ़ने ओर उतरने के लिए हेंडिल ओर रैम्पस बनबाई जिससे उनको परेसानी न हो वही इस व्यबस्था को लेकर दिव्यांगों ने खुसी जताई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.