ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : अवैध पटाखे बनाने के दौरान हुआ विस्फोट, हादसे में 5 लोग घायल - टीकमंगढ़ में रात को अबैध रूप से घर मे पटाखे

टीकमंगढ़ में रात को अवैध रूप से घर में पटाखे बनाते समय हुए जोरदार विस्फोट से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अवैध पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:49 AM IST

टीकमंगढ़। जिले में मंगलवार रात 8 बजे अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट के कारण पांच लोग घायल हो गए. जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर बड़ागांव धसान में संजय कसगर के घर पर दीपावली की बिक्री को लेकर अवैध रूप से पटाखों को बनाया जा रहा था. जहां देशी पटाखों में बारूद फटने से जोरदार धमाका हुआ.

अवैध पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट


जानकारी के मुताबिक धमाके में संजय कसगर, और उसकी पत्नी रीना कसगर, सहित पूरा परिवार बुरी तरह झुलस गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. घटना की खबर लगते ही बड़ागांव थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

बता दें टीकमगढ़ में पिछले साल भी रामचरण कसगर के घर पर भी ऐसे ही पटाखे बनाते समय विस्फोट हुआ था, जिसमें 6 लोग घायल हुये थे, रामचरण कसगर बड़ागांव धसान नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं और संजय कसगर भी रामचरण का भतीजा है, ये लोग हमेशा अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करते हैं.


बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है कि इनके पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था कि नहीं, इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

टीकमंगढ़। जिले में मंगलवार रात 8 बजे अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट के कारण पांच लोग घायल हो गए. जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर बड़ागांव धसान में संजय कसगर के घर पर दीपावली की बिक्री को लेकर अवैध रूप से पटाखों को बनाया जा रहा था. जहां देशी पटाखों में बारूद फटने से जोरदार धमाका हुआ.

अवैध पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट


जानकारी के मुताबिक धमाके में संजय कसगर, और उसकी पत्नी रीना कसगर, सहित पूरा परिवार बुरी तरह झुलस गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. घटना की खबर लगते ही बड़ागांव थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

बता दें टीकमगढ़ में पिछले साल भी रामचरण कसगर के घर पर भी ऐसे ही पटाखे बनाते समय विस्फोट हुआ था, जिसमें 6 लोग घायल हुये थे, रामचरण कसगर बड़ागांव धसान नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं और संजय कसगर भी रामचरण का भतीजा है, ये लोग हमेशा अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करते हैं.


बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है कि इनके पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था कि नहीं, इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में आज रात्रि अबैध रूप से घर मे पटाखे बनाते समय हुआ जोरदार विस्फोट 5 लोग हुए घायलBody:वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में आज रात 8 बजे अबैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट में 5 लोग हुए घायल दरअसल यह घटना टीकमंगढ़ जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर बड़ागांव धसान में घटी संजय कसगर के घर पर इनके घर दीपावली की बिक्री को लेकर अबैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था देशी पटाखो का जिसमे बारूद फटने से जोरदार धमाका हुआ और उसमे संजय कसगर , ओर उसकी पत्नी रीना कसगर ,रामनरेश कसगर ओर उसकी पत्नी राधा कसगर और संजय की माता सीता बुरी तरह झुलस गई और 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया इनके सिर हाथ पैर और पीठ और पेट बुरी तरह जल गए है !घटना की खबर लगते ही बड़ागांव थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची Conclusion:टीकमंगढ़ पिछले साल रामचरण कसगर के घर पर भी ऐसे ही पटाखे बनाते समय विसफोट हुआ था जिसमे 6 लोग घायल हुये थे रामचरण कसगर बड़ागांव धसान नगर पंचायत के अध्यक्ष है !और जो संजय कसगर के यहां बिस्फोट हुआ वह रामचरण का भतीजा है !यह लोग अबैध रूप से पटाखे बनाने का हमेशा से अबैध काम करते है !यदि इनके पास लाइसेंस भी होता तो यह लोग सार्बजनिक बस्ती में यह काम नही कर सकते है खेर पुलिस अभी इनकी पड़ताल में जुटी हुई है कि इनके पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था कि नहीं इसके बाद इनपर कार्यवाही की जावेगी पहिले घायलो की जान बचाना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.