टीकमगढ़। जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को लेकर काफी समय से सस्पेंस बरकरार था. जिले में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का पेंच फंसा हुआ था. जिसमें अभिषेक खरे और अनुराग वर्मा के नाम चर्चा में थे. लेकिन इस बार संगठन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिपाही अमित नूना पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीकमगढ़ जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि अमित का नाम पैनल में भी नहीं था. अमित नूना को टीकमगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है. यह 20 साल से निरंतर संघ के सिपाही के रूप में काम करते आ रहे हैं. यह एक निर्विवाद युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में जाने जाते हैं.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने टीकमगढ़ जिले का जिला अध्यक्ष अमित नुना को बनाया है. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से इनसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में सामूहिक निर्णय लिए जाते हैं. मुझे संगठन ने इस लायक समझा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं एक बहुत ही छोटा सा कार्यकर्ता हूं और मुझे जिले के सभी विधायकों की सहमति और प्रदेश के सभी संगठन के लोगों की सहमति से मौका दिया गया है. मैं सभी के भरोसे पर खरा उतरूंगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी हित और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा.
उन्होंने कहा कि 20 साल से संघ के युवा साथियों को लेकर चला हूं और आगे भी बीजेपी कि युवाओं को ही आगे लेकर चलूंगा. क्योंकि युवा ही हमारी शक्ति हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करेंगे. जिले के सभी बूथ स्तर पर जाकर पार्टी का वोट बैंक मजबूत करने को लेकर लोगों के बीच जाकर पार्टी की उपलब्धियां और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे. अमित नुने ने टीकमगढ़ के विकास को लेकर कहा कि जिले का बेहतर कायाकल्प हो सके.
उसको लेकर जिले की विकास करवाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहेंगे. जिले के सभी विधायकों और सांसदों के साथ प्लानिंग कर जिले के विकास का एजेंडा तैयार कर विकास कार्य किया जाएगा. जिले में विकास के लिए प्रदेश स्तर से योजनाएं चलाई जाएंगी. कोरोना वायरस काल में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए लघु और बड़े उद्योगधंधों को खोलने का प्रयास किया जाएगा. इन सभी को अपने जिले में ही काम मिले उनको बाहर न जाना पड़े और तमाम योजनाएं बनाकर शासन स्तर पर भेजे जाएंगे. जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो सके और युवाओं को भी रोजगार मिल सके.