ETV Bharat / state

बाजार से सब्जी खरीदते नजर आए डॉ. वीरेंद्र खटीक, अपनी सादगी की वजह से रखते है अलग पहचान - टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक

बीजेपी से लगातार सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. पृथ्वीपुर में भी उनका कुछ यहीं अंदाज देखने को मिला, जहां वे बाजार से आम नागरिक की तरह सब्जी खरीदते नजर आए.

डॉ. वीरेंद्र खटीक
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 2:02 AM IST

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. वीरेंद्र खटीक अपनी सादगी और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उनका ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला है. टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे वीरेंद्र खटीक बाजार से सब्जी खरीद लगे.

dr virender khatik is known for his simplicity
बाजार से सब्जी खरीदते डॉ. वीरेंद्र खटीक

सांसद को इस तरह सड़क पर सब्जी खरीदते देख कुछ देर के लिए लोग समझ ही नहीं पाए कि ये टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक हैं. लेकिन सांसद वीरेंद्र खटीक का हमेशा इसी तरह सादगी से रहना पंसद करते हैं. वे कभी साईकिल का पंचर बनाते नजर आते है, तो कभी अपने पुराने स्कूटर से शहर के चक्कर काटने लगते हैं. लेकिन उनकी यह सादगी उन्हें लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाती है.

पृथ्वीपुर पहुंचकर डॉ. वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. हालांकि इस बार भी उनके मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन वीरेंद्र खटीक इस बार मोदी सरकार में जगह नहीं बना सके. उन्होंने इस बार टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी किरण अहिरवार को हराया है.

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. वीरेंद्र खटीक अपनी सादगी और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उनका ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला है. टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे वीरेंद्र खटीक बाजार से सब्जी खरीद लगे.

dr virender khatik is known for his simplicity
बाजार से सब्जी खरीदते डॉ. वीरेंद्र खटीक

सांसद को इस तरह सड़क पर सब्जी खरीदते देख कुछ देर के लिए लोग समझ ही नहीं पाए कि ये टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक हैं. लेकिन सांसद वीरेंद्र खटीक का हमेशा इसी तरह सादगी से रहना पंसद करते हैं. वे कभी साईकिल का पंचर बनाते नजर आते है, तो कभी अपने पुराने स्कूटर से शहर के चक्कर काटने लगते हैं. लेकिन उनकी यह सादगी उन्हें लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाती है.

पृथ्वीपुर पहुंचकर डॉ. वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. हालांकि इस बार भी उनके मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन वीरेंद्र खटीक इस बार मोदी सरकार में जगह नहीं बना सके. उन्होंने इस बार टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी किरण अहिरवार को हराया है.

Intro:गले मै गमछा डाले ये है टीकमगढ़ साँसद एव पूर्व केंद्रीय मन्त्री वीरेन्द्र खटीक जो मोदी शरकार मै सातवीं बार साँसद चुने गए है नेता जी इतने सरल स्वभाव के है की कभी स्कूटर की सवारी करते है तो कभी साईकिल का पंचर बनाने बैठ जाते है ऐसा ही एक नजारा आज पृथ्वीपुर मै देखने को मिला जब नेता जी अपनी जीत के बाद आज अपने कार्यकर्ताओ से मिलने पृथ्वीपुर पहुँचे तो नेताजी पैदल ही बाजार मै बिक रही सब्जी ही खरीदने लगे इस बात को लेके सब लोग अचंभित हो गए हाला की नेता जी के लिए ये कोई नई बात नहीं है उनकी यही सादगी उनकी पहचान बन गई लेकिन इसबार नेता जी को मन्त्री मण्डल मै जगह नहीं मिल पाने से उनके कार्यकर्ताओ मै मायूसी भी छाई हुई है Body:गले मै गमछा डाले ये है टीकमगढ़ साँसद एव पूर्व केंद्रीय मन्त्री वीरेन्द्र खटीक जो मोदी शरकार मै सातवीं बार साँसद चुने गए है नेता जी इतने सरल स्वभाव के है की कभी स्कूटर की सवारी करते है तो कभी साईकिल का पंचर बनाने बैठ जाते है ऐसा ही एक नजारा आज पृथ्वीपुर मै देखने को मिला जब नेता जी अपनी जीत के बाद आज अपने कार्यकर्ताओ से मिलने पृथ्वीपुर पहुँचे तो नेताजी पैदल ही बाजार मै बिक रही सब्जी ही खरीदने लगे इस बात को लेके सब लोग अचंभित हो गए हाला की नेता जी के लिए ये कोई नई बात नहीं है उनकी यही सादगी उनकी पहचान बन गई लेकिन इसबार नेता जी को मन्त्री मण्डल मै जगह नहीं मिल पाने से उनके कार्यकर्ताओ मै मायूसी भी छाई हुई है Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.