टीकमगढ । शहर में आज संभागीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के बैनर तले किया गया, जिसमें दिल्ली और भोपाल से बरिष्ठ पत्रकारों ने सम्मेलन में युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाए.
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संदीप पौराणिक ने कहा कि ने बताया कि आज के युग मे पत्रकारिता का स्तर क्यों गिर रहा है. आज से 20 साल पहले की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में जमीन-आसमान का फर्क है. पहले जो पत्रकारों का सम्मान था, अब वह नहीं रहा. इसके लिए हम पत्रकार लोग ही दोषी हैं. आज की पत्रकारिता निजी स्वार्थ की पत्रकारिता हो गई है. इसलिए सभी युवा पत्रकारों को अपने आप मे सुधार लाने की जरूरत है, जिससे पत्रकारिता का महत्व बना रहे.
दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने कहा कि यहां के पत्रकारों को एक पत्रकार भवन की जरूरत है, जहां पत्रकारिता संबंधी सभी आयोजन हो सके और पत्रकारों को कोई समस्या न हो. टीकमगढ़ जिले का पत्रकारिता में अहम योगदान रहा है, इसलिए पत्रकार लोग उस योगदान को धूमिल न होने दें और स्वच्छ पत्रकारिता करें. बुंदेलखंड की पत्रकारिता को पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी ने शुरू किया था. वो पत्रकारिता के स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं. फिर भी बुंदेलखण्ड में उनको वह सम्मान नहीं दिया जाता है. इसलिए मध्य प्रदेश शासन के जन संपर्क विभाग में जो पत्रकारिता सम्मान दिए जाने हैं, उनमें एक सम्मान बनारसी दास चतुर्वेदी के नाम से भी दिया जाए.
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने भी निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर दिया और कहा कि हमारी सरकार पत्रकारों के साथ सदैव रही है. जल्द ही प्रदेश में पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनेगा, जिससे पत्रकार सुरक्षित रह सके. टीकमगढ़ जिले के पत्रकारों को जल्द ही एक भवन भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इस दौरान टीकमगढ विधायक राकेश गिरी, खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी और देश-प्रदेश के तमाम वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे.