निवाड़ी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन निवाड़ी के जिला प्रबंधक एसएस चौहान ने चुरारा में रखे गेहूं का किया निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षित भंडारण के निर्देश दिए है. साथ ही बारिश के दौरान गेहूं का खास ध्यान रखने के निर्देश दिये गए हैं.
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन निवाड़ी के जिला प्रबंधक एसएस चौहान एवं केंद्र प्रभारी निवाड़ी के द्वारा संयुक्त रूप से कैप शाखा चुरारा का निरीक्षण किया गया, जिसमें केप शाखा प्रबंधक बिहारी कुशवाहा को 2020-2021 के स्कंद गेहूं के सुरक्षित भंडारण के लिए निर्देश दिए. बारिश के समय भी गेहूं का खास ध्यान रखने के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी स्टैको को बारिश को दौरान पूरी तरह से कैप कवर से ढंककर रखा जाए.
पीडीएस में अच्छी गुणवत्ता के गेहूं ही केंद्रों पर भेजे जाने एवं भुगतान में लोड होने वाले ट्रकों में गेहूं को त्रिपाल से ढंककर भेजे जाने के निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन निवाड़ी के जिला प्रबंधक एसएस चौहान ने चुरारा में रखे गेहूं का किया निरीक्षण एवं सुरक्षित भंडारण के दिए निर्देश हैं.