टीकमगढ़। जिले में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. लगातार हो रही मौत और बढ़ती मरीजों की संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो अभी तक जिले में कोरोना से 82 मौत दर्ज की गईं. लेकिन अगर मुक्तिधाम और कब्रिस्तान के आंकड़ों की बात करें, तो जिले में अब तक 95 मौत कोरोना से हो चुकी हैं. यानि आंकड़ों में जरूर बाजीगरी की गई है, जिसके सीधे आरोप जिला प्रशासन पर लगाए जा रहे हैं.
मौत के आंकड़ों में हेराफेरी !
दरअसल टीकमगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोज जारी हो रहे कोरोना हेल्थ बुलेटिन की चर्चा जमकर हो रही थी. लगातार स्वास्थ्य विभाग पर आंकड़े छुपाने के आरोप लगाए जा रहे थे. वहीं जब मामले की पड़ताल की गई, तो आंकड़ों में जरूर थोड़ी हेराफेरी देखने को मिली. स्वास्थ विभाग के प्रभारी CMHO पीके माहौर ने बताया कि अब तक जिले में 82 लोगों की मौत हुई है. वहीं जब मुक्तिधाम और कब्रिस्तान जाकर इस संबंध में जानकारी ली गई. तो वहां कुछ और ही आंकड़े दर्ज थे.
कोरोना से मौत के आंकड़ों में हेराफेरी, ये जलती चिताएं बोल रही हैं सच
मुक्तिधाम में बताया गया कि अब तक 95 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. यानि सरकारी आंकड़े और मुक्तिधाम से मिले आंकड़े मेल नहीं खा रहे हैं. करीब 13 मौतों के आंकड़ों में हेराफेरी सामने आई है. जिसके बाद स्वास्थ विभाग पर कोरोना से मौत के आंकड़ें छुपाने के आरोप लगे हैं.