टीकमगढ़। जिले में कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया था. वहीं लॉकडाउन का आज 16वां दिन हो गया है, लेकिन बाजार और नगर में दो दिन से भीड़ भाड़ बढ़ गई है. जिसे लेकर कलेक्टर ने लॉक डाउन के नियमों में परिवर्तन किया था. और एक दिन छोड़कर किराने और सब्जियों की दुकानें खुलती थी. जिससे भीड़ को रोका जा सके. जिले में सब्जियों की दुकानों पर रोक लगाई थी और दूध की दुकानों पर निर्देश जारी किए गए थे कि दूध की होम सप्लाई की जाएगी, जिसे लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे.
लेकिन टीकमगढ़ जिले में आज सुबह से 5 घंटे तक सब्जियों की दुकानें खोली गई, लोग सरेआम जिला प्रशासन के इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. नगर में सड़क के दोनों तरफ सब्जी की दुकान लगाई गई हैं, जिससे लोग जमा हो ए. साथ ही इस ओर पुलिस प्रशासन ने भी ध्यान नहीं दिया और सरेआम लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया.