ETV Bharat / state

दहेज के लिए CRPF जवान ने तोड़ दी थी शादी, अब तक पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

टीकमगढ़ में एक साल पहले दहेज के लिए तोड़ी गई शादी के मामले पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 6:26 PM IST

CRPF jawan broken marriage for dowry
CRPF जवान ने दहेज के लिए तोड़ी शादी

टीकमगढ़। करीब एक साल पहले दहेज के लिए तोड़े गए रिश्ते का मामला पुलिस ने अब तक नहीं सुलझाया है. 2 लाख रूपए की मांग को पूरा ना कर पाने के कारण CRPF के जवान लड़के ने शादी तोड़ दी थी. जिसके बाद लड़की वालों ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट में भी दर्ज कराई थी. लेकिन अब तक लड़केवालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. और तो और लड़के वाले लड़की पक्ष को धमकी दे रहे हैं.

CRPF जवान ने दहेज के लिए तोड़ी शादी

ये है पूरा मामला

मामला जिले के नुना गांव का है. जहां के भगवानदास अहिरवार की बेटी की शादी, खडारी गांव के जितेंद्र अहिरवार से तय हुई थी. जितेंद्र CRPF जवान है. और फिलहाल सुकमा में पोस्टेड है. करीब एक साल पहले शादी तय होने के बाद लड़की के पिता ने टीके के नाम पर 35 हजार रूपए, कपड़े और भी सामान दिए थे. साथ ही जल्द ही शादी होना तय किया था. लेकिन कुछ दिनों बाद लड़के और माता-पिता ने दो लाख रुपए की मांग कर दी और कहा कि अगर दो लाख रुपए नहीं दिए तो ये शादी नहीं होगी.


ये भी पढे़ं - दहेज के लिए नवविवाहिता को जलाकर मारने का आरोप, न्याय की गुहार लेकर पहुंचे परिजन


रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, पुलिस पर भी आरोप

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन अभी तक ना तो उनकी गिरफ्तारी हुई और ना ही चालान पेश किया गया है. जिस वजह से लड़की वाले परेशान हैं. वहीं लड़के वाले लड़की पक्ष को अपना केस वापस लेने की धमकियां दे रहे हैं. पुलिस ने अभी तक लड़केवालों का चालन पेश नहीं किया, जिस वजह से गिरफ्तारी भी नहीं हो रही है. जिसके लिए पीड़ित पक्ष पुलिस के चक्कर काट-काट कर थक गया है. वहीं पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि दिगौड़ा पुलिस भी आरोपी से मिली हुई है.

जल्द कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ये बात सही है. कि दहेज को लेकर लड़की की शादी टूट गई थी. साथ ही इस मामले में लड़के पक्ष पर मामला भी दर्ज किया गया था. लेकिन जल्द ही चालन पेश किया जाएगा. और आरोपी लड़के की गिरफ्तारी भी होगी.

टीकमगढ़। करीब एक साल पहले दहेज के लिए तोड़े गए रिश्ते का मामला पुलिस ने अब तक नहीं सुलझाया है. 2 लाख रूपए की मांग को पूरा ना कर पाने के कारण CRPF के जवान लड़के ने शादी तोड़ दी थी. जिसके बाद लड़की वालों ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट में भी दर्ज कराई थी. लेकिन अब तक लड़केवालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. और तो और लड़के वाले लड़की पक्ष को धमकी दे रहे हैं.

CRPF जवान ने दहेज के लिए तोड़ी शादी

ये है पूरा मामला

मामला जिले के नुना गांव का है. जहां के भगवानदास अहिरवार की बेटी की शादी, खडारी गांव के जितेंद्र अहिरवार से तय हुई थी. जितेंद्र CRPF जवान है. और फिलहाल सुकमा में पोस्टेड है. करीब एक साल पहले शादी तय होने के बाद लड़की के पिता ने टीके के नाम पर 35 हजार रूपए, कपड़े और भी सामान दिए थे. साथ ही जल्द ही शादी होना तय किया था. लेकिन कुछ दिनों बाद लड़के और माता-पिता ने दो लाख रुपए की मांग कर दी और कहा कि अगर दो लाख रुपए नहीं दिए तो ये शादी नहीं होगी.


ये भी पढे़ं - दहेज के लिए नवविवाहिता को जलाकर मारने का आरोप, न्याय की गुहार लेकर पहुंचे परिजन


रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, पुलिस पर भी आरोप

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन अभी तक ना तो उनकी गिरफ्तारी हुई और ना ही चालान पेश किया गया है. जिस वजह से लड़की वाले परेशान हैं. वहीं लड़के वाले लड़की पक्ष को अपना केस वापस लेने की धमकियां दे रहे हैं. पुलिस ने अभी तक लड़केवालों का चालन पेश नहीं किया, जिस वजह से गिरफ्तारी भी नहीं हो रही है. जिसके लिए पीड़ित पक्ष पुलिस के चक्कर काट-काट कर थक गया है. वहीं पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि दिगौड़ा पुलिस भी आरोपी से मिली हुई है.

जल्द कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ये बात सही है. कि दहेज को लेकर लड़की की शादी टूट गई थी. साथ ही इस मामले में लड़के पक्ष पर मामला भी दर्ज किया गया था. लेकिन जल्द ही चालन पेश किया जाएगा. और आरोपी लड़के की गिरफ्तारी भी होगी.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में दहेज को लेकर टूटी लड़कीं की शादी मामला दर्ज होने के एक साल तक नही हुआ चालान पेश पीड़ित लड़की ने लगाई दरकार


Body:वाईट /01 रवीना अहिरवार पीड़ित लड़की नुना गांव

वाईट /02 भगवानदास अहिरवार लड़कीं का पिता नुना गांव

वाईट /03 एम एल चोरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में एक लड़की की शादी सिर्फ इसलिए टूट गई थी कि उसके पिता के पास दहेज को देने को 2 लाख रुपया नही थे तो लड़के बालो ने रिश्ता तोड़ दिया जिससे यह विनव्याही लड़कीं आज अपने लिए न्याय मांग रही है !और अभी तक इस लड़कीं कि शादी नहि हो सकी कहते है !जब किसी लड़कीं का एक वार रिश्ता टूटता है !तो फिर शादी करने में बड़ी दिक्कत होती है !और आज यही परेशानी इस लड़कीं के साथ हो रही यह घर की रही न घाट की जिससे यह पुलिस के दरवाजों पर न्याय की दरकार लगा रही है !दरअसल यह मामला टीकमगढ जिले के नुना गांव का है जहां के भगवानदास अहिरवार की पुत्री रवीना की शादी खडारी गांव के जितेंद्र अहिरवार तयः हुई थी जितेंद्र सी आरपी एफ़ में जवान है!और बर्तमान में सुकमा में पोस्टिड है !इसकी शादी फरवरी माह 2019 मे तयः हुई थी और 8 फरबरी को 2019 को लड़कीं के पिता ने टिका दिया था जिसमे 3,5000 रुपया दिए थे कपड़ो ओर सभी सामान शहीत ओर शादी भी जल्द होना तयः हो गई थी लेकिन फिर कुछ दिनों वाद लड़के के माता पिता और लड़के ने 2लाख रुपया ओर देने की डिमांड रख दी और कहा कि यदि 2 लाख रुपया नही दिया तो यह शादी नही होगी लड़कीं बालो के पास इतना इतना पैसा नही था सो जितेंद्र ने यह सदी तोड़ दी तो फिर लड़की बालो ने भगवानदास ने इसकी रिपोर्ट दिगौड़ा पुलिस थाने में उसी समय की थी


Conclusion:ओर रिपोर्ट करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने आरोपी दूल्हा जितेंद्र अहिरवार ओर पिता गोविंदास अहिरवार शहीत 7 लोगो पर धारा 498a के तहत मामला दर्ज कर लिया था मगर फिर आजतक न उनकी गिरफ्तारी और चालान पेश नहि किया था जिससे लड़कीं बाले परेसान थे और लड़के बाले लड़कीं बालो ओर लड़कीं को अपना केस बापिस करने की धमकियां देते रहे और पुलिस ने भी आजतक उनका चालन पेस नही किया जिस कारण उनकि गिरफ्तारी नहि हो पराहि है !जिसको लेकर पीड़ित पक्ष पुलिस के चक्कर काट काट कर तक गया है !ओर पीड़ित लड़की नेआरोप लगाया कि दिगौड़ा पुलिस आरोपी से मिली हुई है !जिस कारण चालन पेश नहि किया गया एक साल बाद भी तो वही अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक कहना रहा कि यह बात सही है !और दहेज को लेकर लड़कीं की शादी टूट गईं थी और उस मामले में लड़के पक्ष पर मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन आज चालन पेश किया जा रहा है !और आरोपी लड़के की गिरफ्तारी भी हो रही है
Last Updated : Jan 16, 2020, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.