टीकमगढ़। जिले में अभी भी कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य अमला लगातार सैंपलिंग कर रहा है. कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाईं जा रही है. बड़ागांव सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र की टीम लगातार गांव-गांव जाकर पंचायत भवनों में सैंपलिंग के लिए शिविर लगा रही है. जिसमें प्रवासी मजदूरों और बाहर से आने लौटने वाले ग्रामीणों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने संबंधी जरूरी जानकारी दी जा रही है.
बड़ागांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम 2 महीने में 2800 लोगों का सैंपल ले चुकी है, जिसमें 27 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा रविवार को कुंडेश्वर और पहाड़ी पंचायत में 90 लोगों की सैम्पलिंग की गई.
जिले में अब तक 12221 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 425 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक 13 मरीज इस संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं. रविवार को जिले में 13 नए मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने और कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील कर रहा है.