टीकमगढ़। जिले में कोरोना महामारी से लोगों को बचने के लिए प्रयास जारी हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ वाले इलाकों में जाने से रोकने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, पुलिस के द्वारा लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.
कोरोना वायरस से बचाने के लिए जिले में 623 पुलिस जवान और अधिकारी तैनात हैं. टीकमगढ़ जिले में बाजार और शहर में सन्नाटा पसरा है, सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिले में 10 पुलिस नाके बनाये गए हैं, जिसमें 5 नाकों को दूसरे राज्यों की सीमाओं पर बनाया गया है, 5 पुलिस नाके दूसरे जिलों कि सीमाओं पर बनाये गए हैं.