ETV Bharat / state

किराए को लेकर हुआ विवाद, बस कंडक्टर के साथ मारपीट, घंटो लगा रहा जाम - police

जिले में यीत्री बस को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों ने मिलकर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद बस ड्राइवर ने गुस्से में आकर बीच रोड पर बस लगा दी.

conductor beating
घंटों लगा रहा जाम
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 2:47 AM IST

टीकमगढ़। जिले में यात्री बस को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों ने मिलकर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें बस कंडक्टर घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने टीकमगढ़-छतरपुर हाइवे पर धजराई तिराहे पर जाम लगा दिया. जिससे 2 घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और 4 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

घंटों लगा रहा जाम


टीकमगढ़ से छतरपुर जाने वाली प्राइवेट बुन्देलखण्ड कम्पनी की बस टीकमगढ़ से छतरपुर जा रही थी. तभी बस में किराए को लेकर हिमांशु बुंदेला, छोटू बुंदेला के बीच विवाद हो गया. ये लोग फ्री में बस में जाना चाहते थे. लेकिन कंडक्टर उनसे पैसे की मांग कर रहा था, तो उन्होंने धजराई तिराहे पर बस रोकी ओर अपने साथियों को बुलाकर बस कंडक्टर संजीव चौबे की जमकर मारपीट कर दी और भाग गए.


जिसके बाद बस ड्राइवर ने गुस्से में आकर बीच रोड पर बस लगा दी. जिससे ट्रैफिक जाम रहा और 2 घण्टे तक जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे. पुलिस ने लोगों को समझाइश देने के बाद जाम खुलवाया.

टीकमगढ़। जिले में यात्री बस को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों ने मिलकर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें बस कंडक्टर घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने टीकमगढ़-छतरपुर हाइवे पर धजराई तिराहे पर जाम लगा दिया. जिससे 2 घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और 4 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

घंटों लगा रहा जाम


टीकमगढ़ से छतरपुर जाने वाली प्राइवेट बुन्देलखण्ड कम्पनी की बस टीकमगढ़ से छतरपुर जा रही थी. तभी बस में किराए को लेकर हिमांशु बुंदेला, छोटू बुंदेला के बीच विवाद हो गया. ये लोग फ्री में बस में जाना चाहते थे. लेकिन कंडक्टर उनसे पैसे की मांग कर रहा था, तो उन्होंने धजराई तिराहे पर बस रोकी ओर अपने साथियों को बुलाकर बस कंडक्टर संजीव चौबे की जमकर मारपीट कर दी और भाग गए.


जिसके बाद बस ड्राइवर ने गुस्से में आकर बीच रोड पर बस लगा दी. जिससे ट्रैफिक जाम रहा और 2 घण्टे तक जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे. पुलिस ने लोगों को समझाइश देने के बाद जाम खुलवाया.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में आज यात्री बस में किराए को लेकर उपजा विबाद बस परिचालक के साथ मारपीट तो 2 घण्टे रहा जाम Body:वाईट /01 संजीव चौबे बस परिचालक बुन्देलखण्ड बस कम्पनी टीकमगढ़

वाइट /02 नासिर फारूकी थाना प्रभारी देहात पुलिस थाना टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज यात्री बस में किराए को लेकर हुआ विबाद और विबाद इतना बड़ा की 4 लोगो ने मिलकर वस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी जिसमे बस कंडक्टर घायल हो गया और आक्रोशित बस स्टॉप ने टीकमगढ़ छतरपुर हाइबे पर धजराई तिराहे पर जाम लगा दिया जिससे 2 घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा और लोगो को बड़ी मुसीवत का सामना करना पड़ा बस चालक ने बीच रोड पर बस खड़ी कर मारपीट का जताया वीरोध और जब जैसे ही पुलिस को मालूम चला तो पुलिस ने मोके पर जाकर खुलवाया जाम ओर बस परिचालक संजीव चौबे के साथ मारपीट करने बाले 4 लोगो पर किया मामला दर्जConclusion:टीकमगढ़ से छतरपुर जाने बाली प्रायबेट बुन्देलखण्ड कम्पनी की बस आज टीकमगढ से छतरपुर जा रही थी तभी बस में किराए को लेकर हिमांशु बुंदेला, छोटू बुंदेला का विबाद किराए को लेकर हो गया यह बस में फ्री जाना चाहते थे टीकमगढ़ से आहार तक मगर कंडक्टर उनसे पैसे की मांग कर रहा था तो उन्होंने धजराई तिराहे पर बस रोकी ओर अपने साथियों को बुलाकर बस कंडक्टर संजीव चौबे की जमकर मारपीट कर दी और भाग गए तो फिर वस के ड्राइवर ने गुस्से में आकर बीच रोड पर बस लगा दी जिससे ट्रैफिक जाम रहा और 2 घण्टे तक जाम लगा रहा और लोग परेसान होते रहे फिर कही जाकर पुलिस ने यह जाम खुलवाया गया और पीड़ित कंडक्टर की रिपोर्ट पर देहात पुलिस ने आरोपी हिमांशु बुंदेला, छोटू बुंदेला शहीत 4 लोगो पर धारा 323,294,506 के तहत मामला दर्ज किया गया वही पुलिस ने रोड पर जाम लगाने के आरोप में बस ड्राइवर के खिलाफ धारा 341 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.