टीकमगढ़। कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए गांधी चौराहे पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध कर काला दिवस मनाया है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने काले रंग के पोस्टर लगाकर जमकर आंदोलन किया. 'ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्दाबाद' के जमकर नारे लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को घेरने का काम किया गया.
कांग्रेसियों का कहना है कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार को आज के दिन ही खरीद फरोख्त कर बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायकों को करोड़ों रुपया में बेच दिया था. जहां 22 विधायकों से लोकतंत्र की हत्या की थी, जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी, जबकि पार्टी की सरकार को प्रदेश की जनता ने चुना था, लेकिन बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी.
कमलनाथ सरकार को गिराकर जो बीजेपी ने लोकतंत्र और प्रदेश की जनता के साथ मजाक किया है. इसी को लेकर ब्लॉक स्तर पर काला दिवस के रूप में आंदोलन किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश की निकम्मी शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है. हालांकि आंदोलन के दौरान सभी कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई.
यह आंदोलन हर ब्लॉक लेवल पर किया गया है. कांग्रेसियों का आरोप है कि बीजेपी को कोरोना वायरस से कोई मतलब नहीं है, वह तो अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं. अभी तक मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं करवाया गया है. 100 दिनों से सिर्फ 5 ही मंत्री नाम के लिए बनाए गए हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है. प्रदेश की जनता डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने बेहद परेशान हैं. लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है, जिससे किसान और लोग परेशान हैं, लेकिन यह तो सिर्फ अपनी मस्ती में मस्त हैं.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश प्रशाद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर जनता और सरकार का मजाक उड़ाया है, जिसे प्रदेश की जनता उपचुनाव में सबक सिखायेगी. सर्वे में यह चुनाव हार रहे हैं, जिससे यह बौखलाए दिखाई दे रहे हैं.