टीकमगढ़। कलेक्ट्रेट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगाई गई शिकायत पेटी नुमाइश बनकर रह गई है. परिसर में लगाए गए चार में से तीन पेटियों का कोई पता नहीं है. बची हुई एक पेटी को सालों से खोलकर नहीं देखा गया है.
भ्रष्टाचार की शिकायत लोग कर सके, इसके लिए कलेक्ट्रेट में चार शिकायत पेटियां लगाई गई थी. जिनमें से तीन पेटियां गायब हो चुकी हैं. जिस समय ये पेटी लगाई गई थी तब इसमें भ्रष्टाचार संबंधित खूब शिकायते आती थीं. जबकि हर दिन शाम को इस पेटी को खोलकर शिकायते दूर भी की जाती थी. अब हालत ये हो चुके है, कि कोई भी अधिकारी इसके प्रति गंभीर रुप से ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते पिछले दस सालों से शिकायत पेटी को खोला नहीं गया है.
वही शिकायत पेटी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जनसुनवाई के चलते कोई भी इस पेटी का इस्तेमाल नहीं करता है. इसलिए इस पर कोई गंभीर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.