टीकमगढ़। जिले में ग्रामीण इलाके के दिव्यांग काफी समय से परेशान हो रहे थे, जिनकी न अधिकारी और न कोई जनप्रतिनिधि नही सुन रहा था. लगभग दो साल से परेशान दिव्यांग कलेक्टर हरिष्का सिंह से मिला और अपनी समस्या सुनाई. कलेक्टर ने उसकी समस्या को सुनकर योजनाओं का लाभ दिलवाया. दरअसल टीकमगढ़ जिले के अस्तोत्र गांव की भगवती खंगार अपनी 8 साल की नातिन को लेकर परेशान थी.
आधार कार्ड नहीं होने से दिव्यांगों की योजनाओ का लाभ नही ले पा रही थी. महिला की नातिन सलोनी जन्म से ही दोनों आंखों से अंधी है. कलेक्टर ने दिव्यांग का आधार कार्ड बनवाया और घर से आने-जाने का बस पास, दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए निर्देश दिए जो जल्द ही बन जाएगा. दिव्यांग लड़की की पेंशन और निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी.
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी परेशान व्गक्ति से उनसे सीधे मुलाकात कर अपनी समस्या बता सकता हैं.