ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में सर्दी का सितम, पिछले एक हफ्ते में बढ़ता-घटता रहा तापमान

टीकमगढ़ में ठंड के कहर से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां लोग आग के सहारे ठंड से मुकाबला कर रहे हैं.

Cold fury
ठंड का कहर
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:20 PM IST

टीकमगढ़। जिले में तेज सर्दी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिले में पिछले एक हफ्ते का तापमान देखा जाए तो 26 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस था.

टीकमगढ़ में सर्दी का सितम

27 दिसम्बर को न्यूनतम 3.5 और अधिकतम 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा

28 दिसम्बर को न्यूनतम 1.5 और अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा

29 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 5.0 और अधिकतम 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा

30 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 3.7 और अधिकतम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

31 दिसम्बर को न्यूनतम 2.2 और अधिकतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

1 जनवरी को न्यूनतम 6.0 और अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

2 जनवरी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

इस तरह से बढ़ती ठंड के चलते लोग और बच्चे काफी परेशान हैं, जबकि पशु और पक्षियों की ठंड से मौत हो रही है.

टीकमगढ़। जिले में तेज सर्दी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिले में पिछले एक हफ्ते का तापमान देखा जाए तो 26 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस था.

टीकमगढ़ में सर्दी का सितम

27 दिसम्बर को न्यूनतम 3.5 और अधिकतम 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा

28 दिसम्बर को न्यूनतम 1.5 और अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा

29 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 5.0 और अधिकतम 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा

30 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 3.7 और अधिकतम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

31 दिसम्बर को न्यूनतम 2.2 और अधिकतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

1 जनवरी को न्यूनतम 6.0 और अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

2 जनवरी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

इस तरह से बढ़ती ठंड के चलते लोग और बच्चे काफी परेशान हैं, जबकि पशु और पक्षियों की ठंड से मौत हो रही है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में ठंड का कहर बच्चों पर भी टूट रहा जिससे छोटे छोटे माशूम बच्चे ठंड से पीड़ित है !और आग से करते ठंड का बचाव


Body:वाईट /01 कुमारी सलिनी प्रजापति मिनोरा

वाईट /02 कृष्णकांत नापित कुण्डेश्वर

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में तेज ठंड का तांडव जारी है !जिससे लोग बेहद परेसान है !लेकिन सबसे ज्यादा ठंड का असर बच्चो को प्रभावित करता है !और जिले में ठंड से ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे है !इस ठिठुरन भरी ठंड से जहाँ बड़े लोग हलाकान हो रहै तो वही 0 से लेकर 15साल तक के बच्चे ज्यादा परेसान है !और बच्चों ने अपना दर्द हमे बताया कि तेज ठंड से वह परेसान है !न घर मे चेन ओर न बाहर पूरे दिन दिन भर ठंड बनी रहती है !और फिर ऊपर सड़ सुबह से कोहरा का लगना भी ठंड को बढ़ावा देता है !और फिर शितलहरो का चलना भारी मुश्किलें पैदा करता है !बड़े लोग तो ठंड को सहन कर लेते मगर यह छोटे छोटे बच्चों का बड़ी परेसानी होती है !सुबह से ही पूरे दिन भर यह बच्चे अलाव लगाकर आग सकते रहते है !और अपने आप को तेज ठंड से बचाने का प्रयास करते है !स्कूलों की छुट्टी जरूर हुई मगर फिर भी ठंड पीछा नहीं छोड़ रही है !इन बच्चो कहना रहा कि सुबह से कोचिंग जाना और फिर घर मे भी काफी ठंड लगती है !जिससे काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है !


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में यदि एक हफ्ते का तापमान देखे तो इस प्रकार रहा26 दिसम्बर को न्यूनतम 6,0 ओर अधिकतम 19,6 ओर 27 दिसम्बर को न्यूनतम 3,5 ओर अधिकतम 16,0 ओर 28 दिसम्बर को न्यूनतम 1,5 ओर अधिकतम 17,6 ओर 29 दिसम्बर को न्यूनतम 5,0 ओर अधिकतम 18,0 इसी प्रकार 30 दिसम्बर को न्यूनतम 3,7 ओर अधिकतम 16,6 रहा और 31 दिसम्बर को न्यूनतम 2,2 ओर अधिकतम 9,6 रहा और 1 जनबरी को न्यूनतम 6,0 ओर अधीकतम 14,6 ओर आज 2 जनबरी का न्यूनतम 6,5 रहा इस तरह ठंड के प्रचंड से लोग ओर बच्चे काफी ब्याकुल देखे जा रहे है !और पशु ओर पक्षियों की ठंड से मौत हो रही है !इस बार की ठंड ने लोगो को हिलाकर रख दिया है !ठंड के साथ साथ पानी गिरना भी ठंड को बढ़ा रहा है!
Last Updated : Jan 2, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.