अनूपपुर। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने 11 फरवरी को नगर पालिका सीएमओ हरिशंकर वर्मा से चर्चा कर जल्द निराकरण किए की मांग की. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जल आर्वधन योजना को 13 जनवरी को जनता को समर्पित कर दिया गया था, लेकिन अभी तक टेस्टिंग तक नहीं की गई है और न ही सभी वार्डों में जल वितरण के लिए पाईप लाइन बिछाई गई है. नगर पालिका ने अब तक 900 घरों में नल कनेक्शन भी दे दिए हैं, लेकिन लोगों को अभी तक पेयजल की उपलब्धता नहीं की गई है.
- 'अधूरे काम जल्द पूरा करे नगर पालिका, नहीं तो होगा आंदोलन'
साथ ही प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों को किश्त की राशि नहीं मिल पाने से उनके आवास अधूरे हैं. नगर में कई हितग्राही ऐसे हैं, जिनका पीएम आवास स्वीकृत होने के बाद प्रथम किश्त मिल चुकी है, जिसके बाद उन्होंने अपना कच्चा मकान तोड़कर पीएम आवास बनाने की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन उन्हे पीएम आवास की दूसरी और तीसरी किश्त नहीं मिल पाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर पालिका पर अवैध वसूली का आरोप
वहीं जिला मुख्यालय में रेत के बढ़ते दाम और बिना ठेके के बाजार, मवेशी बाजार और बस स्टैंड में जबरन अवैध वसूली पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही गई है. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर की समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निराकरण नहीं किए पर वो कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.