ETV Bharat / state

दबंगों ने घर में घुसकर नगर परिषद सीएमओ को बुरी तरह पीटा, एक गिरफ्तार - madhya pradesh

टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद कारी के सीमएओ राजेन्द्र कुमार खरे को दो लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह मारा-पीटा, एक दिन पहले टीकाकरण के दौरान केंद्र पर आरोपियों ने खरे से अभद्रता की थी, जिसकी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी, इस बात से खफा आरोपियों ने घर में घुसकर राजेंद्र कुमार को पीट दिया.

crime
टीकमगढ़ क्राइम
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:49 PM IST

टीकमगढ़। नगर परिषद कारी के सीएमओ राजेन्द्र कुमार खरे के साथ दो लोगों ने मारपीट की. उनके साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी का नाम मनोज पंडित और दूसरे का सौरभ पंडित है. दोनों आरोपियों ने जूते-डंडों से पीटा. घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश कर रही है.

आरोपियों ने लात घूसों से भी पीटा

पीड़ित राजेन्द्र कुमार खरे ने बताया कि गुरुवार को मनोज और सौरभ ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत उन्होंने देहात थाने में दर्ज कराई थी. जैसे ही FIR दर्ज कराकर वह घर पहुंचे, तभी सौरभ और मनोज उसके घर में घुस गए, फिर डंडे और लात-जूते बरसाना शुरू कर दिये.

टीकाकरण केंद्र पर आरोपियों ने की थी अभद्रता

पीड़ित ने बताया कि बुधवार को पुरानी बस्ती में वैक्सीनेशन का काम चल रहा था, इसी दौरान सौरभ पंडित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर उनको अपशब्द बोला था, सेंटर पर रखे कागजों को भी फाड़ दिया था, जिसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई गई है.

जाना था हनीमून, पहुंच गए जेल...समझ गए ना!

दूसरा आरोपी अभी भी फरार

घर में घुसकर मारपीट करने के बाद नगर परिषद कारी के सीएमओ देहात थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी को पूरा घटनाक्रम बताये, जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर एक आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अभी भी फरार है.

टीकमगढ़। नगर परिषद कारी के सीएमओ राजेन्द्र कुमार खरे के साथ दो लोगों ने मारपीट की. उनके साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी का नाम मनोज पंडित और दूसरे का सौरभ पंडित है. दोनों आरोपियों ने जूते-डंडों से पीटा. घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश कर रही है.

आरोपियों ने लात घूसों से भी पीटा

पीड़ित राजेन्द्र कुमार खरे ने बताया कि गुरुवार को मनोज और सौरभ ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत उन्होंने देहात थाने में दर्ज कराई थी. जैसे ही FIR दर्ज कराकर वह घर पहुंचे, तभी सौरभ और मनोज उसके घर में घुस गए, फिर डंडे और लात-जूते बरसाना शुरू कर दिये.

टीकाकरण केंद्र पर आरोपियों ने की थी अभद्रता

पीड़ित ने बताया कि बुधवार को पुरानी बस्ती में वैक्सीनेशन का काम चल रहा था, इसी दौरान सौरभ पंडित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर उनको अपशब्द बोला था, सेंटर पर रखे कागजों को भी फाड़ दिया था, जिसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई गई है.

जाना था हनीमून, पहुंच गए जेल...समझ गए ना!

दूसरा आरोपी अभी भी फरार

घर में घुसकर मारपीट करने के बाद नगर परिषद कारी के सीएमओ देहात थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी को पूरा घटनाक्रम बताये, जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर एक आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अभी भी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.