ETV Bharat / state

अब नहीं होगी बच्चों की असमय मृत्यु, प्रदेश के 43 जिलों में चलेगा 'मिशन इंद्रधनुष' - Madhya Pradesh Health Directorate

मध्यप्रदेश में छोटे बच्चों को असमय मृत्यु से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत चार चरणों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.

प्रदेश के 43 जिलों में चलेगा 'मिशन इंद्रधनुष'
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:03 PM IST

टीकमगढ़। जिले में छोटे बच्चों को असमय मृत्यु से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसबंर, जनवरी, फरवरी, मार्च चार चरणों में टीकाकरण किया जाएगा. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय के द्वारा प्रदेश के 43 जिलों में ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 262 ब्लॉकों को शामिल किया गया है.

प्रदेश के 43 जिलों में चलेगा 'मिशन इंद्रधनुष'

समय पर होगा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

बता दें कि टीकमगढ़ जिले में ग्रामीण इलाकों में समय से छोटे बच्चों को टीकाकरण नहीं कराने पर उनकी बीमारियों के चलते असमय मौत हो जाती है. इसे लेकर मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है. 0 से 5 साल तक के बच्चों को तपेदिक, हेपेटाइटिस, पोलियो, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हिनोफिल्स, खसरा, रूबेला, न्यूमोकाल रोग सहित तमाम बीमारियों का समय पर टीकाकरण करवाया जाएगा.

शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण

इस अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बच्चों का टीकाकरण आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों और शिविर लगाकर किया जाएगा. पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई. वहीं पुराना रिकॉर्ड देखें, तो जिले में अब तक 1 हजार 65 बच्चों की मृत्यु समय पर 11 टीके नहीं लगने के कारण हुई है, जो एक चिंता का विषय है. टीकाकरण करने से शिशु मृत्युदर में कमी लाई जा सकती है, साथ ही गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा. इस तरह से टीकमगढ़ जिले में 2,337 बच्चों और 450 महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.

टीकमगढ़। जिले में छोटे बच्चों को असमय मृत्यु से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसबंर, जनवरी, फरवरी, मार्च चार चरणों में टीकाकरण किया जाएगा. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय के द्वारा प्रदेश के 43 जिलों में ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 262 ब्लॉकों को शामिल किया गया है.

प्रदेश के 43 जिलों में चलेगा 'मिशन इंद्रधनुष'

समय पर होगा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

बता दें कि टीकमगढ़ जिले में ग्रामीण इलाकों में समय से छोटे बच्चों को टीकाकरण नहीं कराने पर उनकी बीमारियों के चलते असमय मौत हो जाती है. इसे लेकर मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है. 0 से 5 साल तक के बच्चों को तपेदिक, हेपेटाइटिस, पोलियो, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हिनोफिल्स, खसरा, रूबेला, न्यूमोकाल रोग सहित तमाम बीमारियों का समय पर टीकाकरण करवाया जाएगा.

शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण

इस अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बच्चों का टीकाकरण आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों और शिविर लगाकर किया जाएगा. पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई. वहीं पुराना रिकॉर्ड देखें, तो जिले में अब तक 1 हजार 65 बच्चों की मृत्यु समय पर 11 टीके नहीं लगने के कारण हुई है, जो एक चिंता का विषय है. टीकाकरण करने से शिशु मृत्युदर में कमी लाई जा सकती है, साथ ही गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा. इस तरह से टीकमगढ़ जिले में 2,337 बच्चों और 450 महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में छोटे बच्चो को असमय मौत से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत 4 चरणों मे होगा टीका करणBody:वाइट् /01 डॉक्टर ओ पी अनुरागी जिला चिकित्सा अधिकारी टीकमंगढ़

वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में टीकाकरण के आभाव मे 0 से 5 साल तक के बच्चो की हो रही मौत को रोकने के लिए मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचनालय के द्वारा मध्यप्रदेश के 43 जिलों में यह विसेस अभियान चलाया जा रहा है !जिसमे 262 ब्लाकों को शामिल किया गया जिसमें टीकमंगढ़ जिला भी शामिल किया गया क्योकी इस जिले में भी ग्रामीण इलाकों में समय से छोटे छोटे बच्चो को टीका करण न कराने पर उनकी बीमारियों से असमय मौत होजाती है !जिसको लेकर यह बिसेस अभियान मिशन इंद्रधनुष चलाया जावेगा दिसम्बर, जनबरी, फरवरी ओर मार्च महीनों में यह बिसेस अभियान चलाया जावेगा जिसका सर्वे अभी से चालू किया गया और ओर 0 से 5 साल तक के बच्चो को खोजा जा रहा है !और फिर उनको तपेदिक टी वी,हेपिटाइटिस,पोलियो,गलघोटू,काली खांसी,टिटनेस,हिमोफिल्स,रोटा बायर्स,खसरा,रूबेला,न्यूमोकाल रोग शहीत तमाम बीमारियों के बच्चो को समय से चरणबद्ध तरीके से टीका करन करवाया जावेगाConclusion:टीकमंगढ़ जिले में इस अभियान को लेकर युद्धस्तर पर जिला स्वास्थ्य बिभाग ने तैयारियां सुरु कर दी गई है !और बच्चो को यह टीका करन आंगनवाड़ी केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों ओर शिविर लगाकर भी टीकारण किया जावेगा जिसको लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई अगर हम पुराना रिकार्ड उठाकर देखे तो जिले में 1 हजार बच्चो पर 65 बच्चो की मौत समय से पूरे 11 टिके न लगने के कारण हो रही है !जो एक चिंता का विषय है !इस टीकारण करने से शिसु मृतुदर में कमी लाई जावेगी इसके साथ साथ गर्भवती महिलाओं का भी टीकारण होगा इस तरह से टीकमंगढ़ जिले में 2337 बच्चो का ओर 450 महिलाओं का टीकारण किया जावेगा ओर जिले में टीका करण के लिए 634 सत्र प्लान बनाये गए है!
Last Updated : Nov 23, 2019, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.