टीकमगढ़। कोरोना वायरस की दहशत के बीच जिले और बुंदेलखंड में छोटी सी उम्र में अपनी कविताओं से पहचान बना चुके बाल कवि वेद पस्तोर लोगों को इससे बचने और बचाने के लिए जागरुक कर रहे हैं. लगातार लोगों से जिला प्रशासन द्वारा अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है और भीड़-भाड़ इलाकों से लोगों को दूर रहने की समझाइश दी जा रही है.
जिले के बाल कवि वेद पस्तोर ने बुंदेलखंडी बोली में कोरोना वायरस को लेकर तमाम कविताएं बनाई हैं. वेद इन कविताओं में लॉकडाउन का पालन करने की बात कर रहे हैं. वेद कहते हैं कि पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया, इसलिए लोग अपने-अपने घरों में रहें और कोरोना से जारी इस जंग में सहयोग करें. वेद ने अनपी कविताओं में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, सैनेटाइजर का उपयोग करने और बार-बार हाथ धोने के लिए भी कह रहे हैं.