निवाड़ी। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ओरछा पहुंचे. जहां उन्होंने ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मौहंती के साथ मध्यप्रदेश पर्यटन के सचिव फैज अहमद किदवई भी मौजूद थे.
ओरछा पहुंचे मुख्य सचिव ने पहले बेतवा नदी के किनारे होने वाली बेतवा आरती का जायजा लिया, उसके बाद ऐतिहासिक महलों का दौरा किया. दौरे के बाद मौहंती ओरछा के पास बगान गांव पहुंचे, जहां अशोक सिंह के अनोखे ऑर्गेनिक फार्म हाऊस का दौरा किया.
मोहंती ने बताया कि ओरछा के विकास और पर्यटकों की सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. ओरछा में जितनी भी पर्यटन की संभावनाएं हैं उनको और भी अच्छे से निखारा जाएगा.