ETV Bharat / state

ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव एसआर मोहंती

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती रविवार को ओरछा पहुंचे, जहां उन्होंने ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेते हुए कई जगहों का दौरा किया.

ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव मोहंती
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 9:49 PM IST

निवाड़ी। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ओरछा पहुंचे. जहां उन्होंने ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मौहंती के साथ मध्यप्रदेश पर्यटन के सचिव फैज अहमद किदवई भी मौजूद थे.

ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव एसआर मोहंती

ओरछा पहुंचे मुख्य सचिव ने पहले बेतवा नदी के किनारे होने वाली बेतवा आरती का जायजा लिया, उसके बाद ऐतिहासिक महलों का दौरा किया. दौरे के बाद मौहंती ओरछा के पास बगान गांव पहुंचे, जहां अशोक सिंह के अनोखे ऑर्गेनिक फार्म हाऊस का दौरा किया.

मोहंती ने बताया कि ओरछा के विकास और पर्यटकों की सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. ओरछा में जितनी भी पर्यटन की संभावनाएं हैं उनको और भी अच्छे से निखारा जाएगा.

निवाड़ी। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ओरछा पहुंचे. जहां उन्होंने ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मौहंती के साथ मध्यप्रदेश पर्यटन के सचिव फैज अहमद किदवई भी मौजूद थे.

ओरछा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव एसआर मोहंती

ओरछा पहुंचे मुख्य सचिव ने पहले बेतवा नदी के किनारे होने वाली बेतवा आरती का जायजा लिया, उसके बाद ऐतिहासिक महलों का दौरा किया. दौरे के बाद मौहंती ओरछा के पास बगान गांव पहुंचे, जहां अशोक सिंह के अनोखे ऑर्गेनिक फार्म हाऊस का दौरा किया.

मोहंती ने बताया कि ओरछा के विकास और पर्यटकों की सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. ओरछा में जितनी भी पर्यटन की संभावनाएं हैं उनको और भी अच्छे से निखारा जाएगा.

Intro:मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री ऐस आर मोहंती आज एक दिवस के दौरे पर सुबह 12 बजे ओरछा आए. जहा पर उन्होंने 6/7/8 मार्च में होने वाले ओरछा उत्सव की तैयारी का जायजा लिया. उनके साथ मध्य प्रदेश पर्यटन के सचिव श्री फैज अहमद किदवई भी साथ रहे. आगमन पर निवारी जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्वागत किया. मोहंती जी ने मार्च में होने वाले ओरछा महोत्सव से संबंधित स्थानो का भ्रमण किया. Body:सबसे पहले श्री मोहंती जी बेतवा नदी के किनारे सुरू होने वाली बेतवा आरती का जायजा लिया फिर ऐतिहासिक महलों का दौरा किया. इसके बाद वो ओरछा के पास के गाँव Bagan पहुचे जहा श्री अशोक सिंह जी के अनोखे ऑर्गेनिक फार्म हाऊस का दौरा किया. बाद में श्री मोहंती ने ओरछा में अनोखे कल्पवृक्ष का भी दौरा किया. Conclusion:श्री मोहंती जी ने बताया कि ओरछा के विकास एवं पर्यटकों की सुविधा मैं कोई कसर नहीं छोड़ी जाईगी. ओरछा में जितनी भी पर्यटन की संभावनाएं हैं उनको और अच्छे તરીકે से सुधारा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.