टीकमगढ़। ओरछा के आजादपुर गांव में एक कार नदी में जा गिरी. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक तीन साल का बच्चा शामिल है, जो हादसे के दौरान सो रहा था. कार ऑटो से टकराने के बाद जैसे ही नदी में गिरी तो परिजनों ने बच्चे को कार से निकालकर पुल पर फेंका, जो पुल की जगह पानी में ही गिर गया. हालांकि बच्चे को बचा लिया गया है.
जब बच्चे के फेंका गया तो वह पुल की दीवार से टकराया और नदी में ही गिर गया. आनन-फानन में लोग नदी में कूदे और बच्चे को बचाया. घटना आजादपुर गांव की है. यहां स्थित चंद्र शेखर आजाद के स्मारक के पास से निकलने वाली नदी में कार जा गिरी. इससे पहले कार एक ऑटो से टकराई और नदी में जा गिरी.
घटना के बाद बच्चे को झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इधर नदी में गिरने के बाद कार पानी में डूब गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसमें सवार लोगों को बचाया गया. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.