टीकमगढ़। जमीनी विवााद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया. इससे बाप-बेटे की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. फिलहाल पुलिस ने 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र के बनयानी गांव का है जहां जगदीश लोधी और देसराज लोधी के बीच पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा की जगदीश लोधी ने अपने साथियों फूल सिंह, मथुरा और हजारी समतर 12 लोगों के साथ देशराज लोधी और उसके परिवार पर लाठियों, कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया, जिसमें देसराज लोधी ओर उसके बेटे गुलाब लोधी की घटना स्थल पर ही मौत गई.
देसराज लोधी ने खेती की जमीन संजू बुनकर से खरीदी थी. लेकिन उस जमीन पर जगदीश लोधी कब्जा किये थे और जब मृतक देसराज ने जमीन को छोड़ने को लेकर कहा तो विवाद बढ़ गया और जगदीश लोधी हावी होने लगा. घटना को लेकर गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रहे हैं.