ETV Bharat / state

ठंड से बचाने दिव्यांगों को बांटे गए कम्बल, आज का न्यूनतम तापमान रहा 3 डिग्री सेल्सियस - दिव्यांग गरीबों की मदद

टीकमगढ़ कलेक्टर ने समाजसेवी संस्थाओं से अपील की थी कि इस कड़ाके की ठंड में वह दिव्यांग गरीबों की मदद करें. कलेक्टर की अपील के बाद समाजसेवी संस्था मानवाधिकार संघ ने गरीबों को कंबल बांटे.

blankets-distributed-to-protect-people-from-cold-in-tikamgarh
ठंडी से बचाने दिव्यांगो को बांटे गए कम्बल
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 3:15 PM IST

टीकमगढ़। जिले में लगातार 3 दिनों से पड़ रही तेज ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. जिले में आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ठंड के सितम से गरीबों और दिव्यांगों को बचाने के लिए जिले की तमाम समाजसेवी संस्थाओं से अपील की और उनकी मदद करने को कहा.

ठंड से बचाने दिव्यांगों को बांटे गए कम्बल

टीकमगढ़ की समाजसेवी संस्था मानवाधिकार संघ ने आज समाज कल्याण विभाग के दिव्यांग ऑफिस में जाकर कम्बलों का वितरण करवाया. तकरीबन 40 दिव्यांग गरीबों को कम्बल बांटकर उनको कड़ाके की ठंड से बचाने में सहयोग किया. इस दौरान मानवाधिकार समिति के सभी पदाधिकारी पंचायत और समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

टीकमगढ़। जिले में लगातार 3 दिनों से पड़ रही तेज ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. जिले में आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ठंड के सितम से गरीबों और दिव्यांगों को बचाने के लिए जिले की तमाम समाजसेवी संस्थाओं से अपील की और उनकी मदद करने को कहा.

ठंड से बचाने दिव्यांगों को बांटे गए कम्बल

टीकमगढ़ की समाजसेवी संस्था मानवाधिकार संघ ने आज समाज कल्याण विभाग के दिव्यांग ऑफिस में जाकर कम्बलों का वितरण करवाया. तकरीबन 40 दिव्यांग गरीबों को कम्बल बांटकर उनको कड़ाके की ठंड से बचाने में सहयोग किया. इस दौरान मानवाधिकार समिति के सभी पदाधिकारी पंचायत और समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए गरीव दिव्यांगो को बितरित किये जा रहे कम्बल


Body:वाईट /01आर के पस्तोर उपसंचालक पंचायत और समाजकल्याण बिभाग टीकमगढ

वाईट /02 घनश्याम दास दिव्यांग टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लगातार 3 दिनों से पड़ रही तेज ठंड से जिले का बुरा हाल है आज का न्यूनतम तापमान 3,5 डिग्री सेल्सिय रहा और लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो रहा ऐसी ठंड के सितम से गरिवो ओर दिव्यांगो को बचाने के लिए टीकमगढ़ कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह ने जिले की तमाम समाजसेवी संस्थाओं से अपील की थी कि कड़ाके की ठंड से गरिवो ओर दिव्यांगो को बचाने के लिए सहयोग करे और गर्म कम्बल ओर कपड़े वांटे जिसके चलते टीकमगढ़ जिले की समाज सेवी संस्था मानवाधिकार संघ ने आज समाज कल्याण बिभाग के दिव्यांग ऑफिस में जाकर कम्बलों का वितरण करवाया एक कार्यक्रम का आयोजन कर ओर बारी बारी से सभी दिव्यांगो को मंच से कम्बल वांटे गए


Conclusion:टीकमगढ़ पँचायत ओर समाजकल्याण बिभाग के उड़ान ऑफिस में आज तकरीबन 40 दिव्यांग गरिवो को यह कम्बल वांटकर उनको कड़ाके की ठंड से बचाने में सहयोग किया गया जिन दिव्यांगो को यह कम्बल बांटे गए वह काफी गरीब है !जिनको स ठंड में बड़ी समस्या हो रही थी और आज कलेक्टर की अपील ने 40 गरीव दिव्यांगो को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कम्बल दिलवाए गए वही दिव्यांगो का भी कहना रहा कि यह बहुत ही नेक काम किया गया हम लोगो के पास कम्बल नहीं थे और कड़ाके कज ठंड से बड़ी मुश्किल हो रही थी लेकिन आज कम्बल मिलने से बहुत अच्छा लगा और अब इस साल की ठंडी हम लोगो की इन कम्बलों में गुजर जाबेगी ओर सभी दिव्यांग काफी खुस दिखाई दिए जिन 40 दिव्यांगो को यह कम्बल बाटे गए उनमे जिले के ग्रामीण इलाकों के गरीव दिव्यांग सामिल रहे जिसमे महिलाये ओर बच्चो को भी कम्बल दिए गए इस दौरान मानवाधिकार समिति के सभी पदाधिकारी ओर पँचायत ओर समाजकल्याण बिभाग के सभी कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.