ETV Bharat / state

टीकमगढ़ यात्री बस से मिले लाखों सोने के जेवरात, आयकर विभाग करेगी जांच - टीकमगढ़ सोना तस्करी मामला

टीकमगढ़ के पुराने बस स्टैंड पर एक यात्री बस से लाखों की कीमत के सोने के आभूषण मिले हैं, जिसे पुलिस ने आयकर विभाग को सौंप दिया है. पुलिस ने इस केस में कई खुलासे किए हैं.

tikamgarh lakhs gold recovered from passenger bus
टीकमगढ़ यात्री बस से लाखों का सोना बरामद
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:50 PM IST

टीकमगढ़ यात्री बस से सोने की कालाबाजारी

टीकमगढ़। जिले से एक यात्री बस ड्राइवर के पास से सोने से भरा बैग पुलिस ने पकड़ा है. यात्री बस से अवैध सोने के जेवरात जिसकी कुल कीमती लगभग 27 लाख 99 हजार बताई जा रही है, उसे जब्त किया है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की इंदौर से चलकर टीकमगढ़ आने वाली ओरछा ट्रैवल्स की बस से अवैध संदिग्ध वस्तु का परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जब बस को रोककर तलाशी ली तो कई सारे बंद कार्टून मिले, जिसमें सोने के जेवरात थे.

इंदौर से आई महाकाल बस में मिले पांच पार्सल: पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने बताया कि "मुझे सूचना मिली थी कि इंदौर से टीकमगढ़ आने वाली महाकाल बस में अवैध सोने का व्यापार किया जाता है और टैक्स चोरी कर बसों के जरिए लाया जाता है. सोमवार सुबह एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पुराने बस स्टैंड पर सर्चिंग की तो बस के ड्राइवर के पास से 5 पार्सल मिले. जिसमें ड्राइवर राजेश यादव और कंडक्टर नईम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब पार्सल को खोला गया तो उनमें से सोने के आभूषण निकले, जिनका वजन 617 ग्राम 20 मिलीग्राम निकला. बताया जा रहा कि ये सोना टीकमगढ़ के किसी व्यापारी के थे जो इंदौर से टैक्स चोरी कर लाए गए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

आयकर विभाग को सौंपा जाएगा मामला: मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इस मामले में बस मालिक को भी नोटिस जारी किया जाएगा. पुलिस ने बस स्टॉफ से भी पूछताछ की है और मामला आयकर विभाग को सौंपा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सोना अवैध है या टैक्स, चोरी का इसका खुलासा आयकर विभाग करेगा. हालांकि पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टीकमगढ़ के कुछ व्यापारियों के नाम बताए हैं, लेकिन उसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है. वहीं पुलिस बस ऑपरेटर को भी नोटिस जारी कर पूछताछ करने वाली है.

टीकमगढ़ यात्री बस से सोने की कालाबाजारी

टीकमगढ़। जिले से एक यात्री बस ड्राइवर के पास से सोने से भरा बैग पुलिस ने पकड़ा है. यात्री बस से अवैध सोने के जेवरात जिसकी कुल कीमती लगभग 27 लाख 99 हजार बताई जा रही है, उसे जब्त किया है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की इंदौर से चलकर टीकमगढ़ आने वाली ओरछा ट्रैवल्स की बस से अवैध संदिग्ध वस्तु का परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जब बस को रोककर तलाशी ली तो कई सारे बंद कार्टून मिले, जिसमें सोने के जेवरात थे.

इंदौर से आई महाकाल बस में मिले पांच पार्सल: पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने बताया कि "मुझे सूचना मिली थी कि इंदौर से टीकमगढ़ आने वाली महाकाल बस में अवैध सोने का व्यापार किया जाता है और टैक्स चोरी कर बसों के जरिए लाया जाता है. सोमवार सुबह एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पुराने बस स्टैंड पर सर्चिंग की तो बस के ड्राइवर के पास से 5 पार्सल मिले. जिसमें ड्राइवर राजेश यादव और कंडक्टर नईम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब पार्सल को खोला गया तो उनमें से सोने के आभूषण निकले, जिनका वजन 617 ग्राम 20 मिलीग्राम निकला. बताया जा रहा कि ये सोना टीकमगढ़ के किसी व्यापारी के थे जो इंदौर से टैक्स चोरी कर लाए गए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

आयकर विभाग को सौंपा जाएगा मामला: मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इस मामले में बस मालिक को भी नोटिस जारी किया जाएगा. पुलिस ने बस स्टॉफ से भी पूछताछ की है और मामला आयकर विभाग को सौंपा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सोना अवैध है या टैक्स, चोरी का इसका खुलासा आयकर विभाग करेगा. हालांकि पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बस ड्राइवर और कंडक्टर ने टीकमगढ़ के कुछ व्यापारियों के नाम बताए हैं, लेकिन उसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है. वहीं पुलिस बस ऑपरेटर को भी नोटिस जारी कर पूछताछ करने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.