टीकमगढ़। हाई प्रोफाइल टीकमगढ़ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक 1 लाख 50 हजार 3100 वोट से आगे चल रहे हैं. वीरेंद्र खटीक इस सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में थे. जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की किरण अहिरवार से हुआ था.
वीरेंद्र खटीक अब टीकमगढ़ में निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं. कांग्रेस ने यहां महिला प्रत्याशी किरण अहिरवार पर दांव लगाया था.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2008 के परिसीमन से अस्तित्व में आई इस सीट पर वीरेंद्र खटीक 2009 और 2014 का चुनाव भी जीत चुके हैं.