टीकमगढ़। प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष और संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ 20 फरवरी को टीकमगढ़ दौरे पर रहेंगी, जहां सुबह 11 बजे आयुष भवन कार्यालय का लोकार्पण करेंगी. अभी तक यहां आयुष विभाग का ऑफिस नहीं था, जिसकी वजह से कलेक्ट्रेट के 2 कमरों में विभाग का ऑफिस संचालित होता था, पिछले साल 91 लाख रुपये की लागत से बनकर नया जिला आयुष ऑफिस तैयार हो गया है.
भवन के लोकार्पण के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आयुष डॉक्टर मरीजों का फ्री परीक्षण कर तमाम बीमारियों की दवाएं भी देंगे. ये शिविर गरीब मरीजों को ध्यान में रखकर लगाया गया है, जिसमें जिले के सभी 13 आयुष डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. लोकार्पण के बाद मंत्री छतरपुर के लिए रवाना होंगी.