ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटे पर जानलेवा हमला, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

निवाड़ी। अपनी मां का इलाज कराकर वापस लौट रहे युवक पर दो लोगों ने गोली चला दी. जिसमें युवक की मां गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका इलाज जारी है.

Deadly attack on a woman
महिला पर हुआ जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 3:23 PM IST

निवाड़ी। जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन-दहाड़े लोगों पर देसी कट्टे से जानलेवा हमला किया जा रहा है. ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि जिले में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है.

महिला पर हुआ जानलेवा हमला


दरअसल घटना निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना की बताई जा रही है. कल प्रद्युम्न यादव अपनी मां सरोज यादव का इलाज कराकर झांसी से टहरौली मामा के यहां जा रहा था. तभी झिंगानाला के पास 2 वाइक सवारों ने इन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं और मौके से फरार हो गए. सरोज यादव के पैर में 3 गोलियां लगीं है घायल को डायल 100 की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रद्युम्न ने हमलावरों को पहचान लिया है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.


पुरानी रंजिश के चलते टोरिया गांव के कैलाश अहिवार और हरदयाल अहिवार ने हमला किया था. बता दें कि रेकी कर रहे हमलावर प्रद्युम्न को मारना चाहते थे, लेकिन गोलियां उसकी मां को लगी. घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

निवाड़ी। जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन-दहाड़े लोगों पर देसी कट्टे से जानलेवा हमला किया जा रहा है. ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि जिले में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है.

महिला पर हुआ जानलेवा हमला


दरअसल घटना निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना की बताई जा रही है. कल प्रद्युम्न यादव अपनी मां सरोज यादव का इलाज कराकर झांसी से टहरौली मामा के यहां जा रहा था. तभी झिंगानाला के पास 2 वाइक सवारों ने इन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं और मौके से फरार हो गए. सरोज यादव के पैर में 3 गोलियां लगीं है घायल को डायल 100 की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रद्युम्न ने हमलावरों को पहचान लिया है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.


पुरानी रंजिश के चलते टोरिया गांव के कैलाश अहिवार और हरदयाल अहिवार ने हमला किया था. बता दें कि रेकी कर रहे हमलावर प्रद्युम्न को मारना चाहते थे, लेकिन गोलियां उसकी मां को लगी. घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर इंट्रो /निवाडी जिले में वाइक से जा रहे मा ओर बेटे पर 2 वाइक सबारो ने कट्टे से किया जानलेवा हमला जिसमे एक महिला हुई गम्भीर रूप से घायल Body:वाईट /01कर्ण पाल सिंह थाना प्रभारी सेंदरी पुलिस थाना

वाईट /02 प्रद्युम्न सिंह यादव पीड़ित बुदोर

वाइस ओबर/ टीकमगढ़ / निवाडी जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है !और दिन दहाड़े लोगो पर कट्टो से जानलेवा हमले किये जा रहे है !इस जिले में पुलिस का अपराधियो पर नियंत्रण नही रहा जिसकारण वह बेखोफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए है !दरअसल यह घटना निवाडी जिले के सेंदरी थाना की बताई जा रही है !जब कल प्रद्युम्न यादव अपनी माता जी सरोज यादव को झांसी से दिखाकर वाइक से लौट रहा था और शाम होने पर वह अपने मामा के यहां टहरौली जा रहा था तभी झिंगानाला के पास 2 वाइक सवारों ने ओवरटेक कर कट्टे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए जिसमे सरोज यादव के पैर में 3 गोलियां लगी जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई और उन्हें डायल 100 की मदद से तरिचर कला अस्पताल में भर्ती करवाया गया घायल महिला के पुत्र ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी माँ पर गोलियां चलाई गई प्रद्युम्न ने हमला बरो को पहिचान लिया और पुलिस को बताया कि पलेरा थाना के टोरिया गांव के कैलाश अहिवार ओर हरदयाल अहिवार ने कट्टे से गोलियां चलाकर जान लेवा हमला किया थाConclusion:जिन पर जान लेवा हमला किया गया यह पलेरा पुलिस थाने के बुदोर गांव के रणमत यादव की पत्नी सरोज यादव और उनका पुत्र प्रद्युम्न यादव है !जो अपनी माता का इलाज करवाने झांसी गए थे और टहरौली जाते बक्त रास्ते मे पहिले से रेकी कर रहे इन दोनों लोगो ने कट्टे से हमला कर दिया बताया जा रहा है !कि यह लोग प्रद्युम्न को मारना चाहते थे मगर गोलियां उसकी माँ को लगी पुरानी रंजिश के चलते मा बेटे पर जानलेवा हमला किया गया घायल महिला की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है !वही पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है !
Last Updated : Jan 11, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.