निवाड़ी। यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसके बाद जिले के अनुपम नीखरा ने सफलता हासिल कर ऑल इंडिया में 56 वीं रैंक प्राप्त की है. इस जबरदस्त प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भी हुआ है. परिणाम जारी होते ही परिवारजनों में खुशी का माहौल है. वहीं अनुपम ने ना केवल घरवालों को बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है.
शहर के कपड़ा व्यवसायी धीरेन्द्र गुप्ता के छोटे बेटे अनुपम का चयन इंडियन नेवल एकेडमी केरल के लिए यूपीएससी से 24वी रैंक के साथ सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. अनुपम के बड़े भाई ने भी एनडीए की परीक्षा पास की थी. उन्होंने देहरादून से चार साल की ट्रेनिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर और परिवार का मान बढ़ाया था. वर्तमान में वे कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं.