ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली 'कुपोषण भगाओ' रैली - अटल विहारी बाजपेई बाल आरोग्य और पोषण मिशन

टीकमगढ़ जिले में सीसेम अभियान के तहत कुपोषण मिटाने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैनर- पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक किया.

Anganwadi worker held a rally against malnutrition in Tikamgarh
कुपोषण भगाओ रैली
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 2:00 PM IST

टीगमगढ़। सीसेम अभियान के तहत कुपोषण मिटाने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुपोषण से बचने के तरीकों को बैनर- पोस्टर के जरिए प्रचारित किया. बाग मैदान से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी और लोगों को कुपोषण से बचने के तरीके बताए. साथ ही गर्भवती महिलाओं से मिल कर उन्हें बच्चे और खुद को सेहतमंद रखने के टिप्स दिए.

कुपोषण भगाओ रैली

जिले में 11 फरवरी से 20 फरवरी तक अटल विहारी बाजपेयी बाल आरोग्य और पोषण मिशन के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग अभियान चलाएगा, जिसमें जिले भर से कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें जरूरी उपचार और पोषण दिया जाएगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराया जाएगा.

टीगमगढ़। सीसेम अभियान के तहत कुपोषण मिटाने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुपोषण से बचने के तरीकों को बैनर- पोस्टर के जरिए प्रचारित किया. बाग मैदान से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी और लोगों को कुपोषण से बचने के तरीके बताए. साथ ही गर्भवती महिलाओं से मिल कर उन्हें बच्चे और खुद को सेहतमंद रखने के टिप्स दिए.

कुपोषण भगाओ रैली

जिले में 11 फरवरी से 20 फरवरी तक अटल विहारी बाजपेयी बाल आरोग्य और पोषण मिशन के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग अभियान चलाएगा, जिसमें जिले भर से कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें जरूरी उपचार और पोषण दिया जाएगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराया जाएगा.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज सी सेम अभियान के तहत जिले से कुपोषण मिटाने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया


Body:वाईट /01दिनेश कुमार दीक्षित जिला कार्यक्रम अधिकारी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज कुपोषण को दूर भगाने के लिए सी सेम अभियान के तहत आज नजर बाग मैदान से आगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा एक जनजागरूकता कुपोषण भगाओ रैली का आयोजन किया गया और इस रैली को पूरे शहर में घुमाकर लोगो को जागरूक किया गया कि वह अपने बच्चो का ओर गर्भबति महिलाये अपने खाने पर ध्यान दे जिसमे पोस्टिक भोजन करे और फल और हरी सब्ब्जिया जरूर खाये जिससे बच्चो को कुपोषण से दूर किया जा सके !इस रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश दीक्षित ने रवाना किया !टीकमगढ़ जिले में यह अभियान अटल विहारी बाजपेई वाल आरोग्य ओर पोषण मिशन के निर्देश पर महिलावाल विकास बिभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है !जिसमे सबसे पहिले 11 फरवरी से 20 फरवरी तक जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर 6माह से लेकर 5 साल तक के बच्चो का बिसेस शारीरिक योजनाबद्ध तरीके से पर्यबेक्षो की निगरानी में आगनवाडी केंद्रों में कुपोषित बच्चो की लंबाई, ऊंचाई, ओर बजन लेकर बच्चो को चिन्हित किया जाबेगा जिसमें अतिकुपोषित, मध्यकुपोसित ओर सामान्य बच्चो को चिन्हित किया जाबेगा और फिर जो बच्चे अति कुपोषित श्रेणी में आवेंगे उनको एन आर सी केंद्रों में उपचार को लेकर भर्ती करवाया जाबेगा और जो बच्चे मध्यकुपोसित की श्रेणी में होंगे उनको आगनवाडी स्तर पर कुपोषित केम्प लगाकर 5 दिनों के लिए पोषण युक्त भोजन दिया जाबेगा और उनकी माताओं को भी भोजन दिया जाबेगा पोषण युक्त ओर उनकी माताओं को बच्चो को पोषण युक्त भोजन देने के लिए जागरूक किया जाबेगा जिससे वह अपने बच्चो को घर मे विटामिन रहित ओर प्रोटीन रहित भोजन दे जिससे बच्चो को कुपोषण से दूर किया जा सके और आगनवाडी केंद्रों पर मिलने बाले पोषण आहार के द्वारा भी बच्चो को कुपोषण से पोषण की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाबेगा और बच्चो की माताओं को जागरूक किया जाबेगा कि वह जो पोषण आहार आंगनवाड़ी केंद्रों से मिलता उसे अपने अपने बच्चो को जरूर खिलाये जिससे बच्चे तंदुरिस्त होते है !और बीमारियां दूर भागती है!


Conclusion:अधिकांश देखा जाता है !कि बच्चो को संतुलित आहार न मिलने से बीमारिया सीधे बच्चो के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है !और पोषण आहार असंतुलित होने पर बीमारिया बच्चो पर अटेक कर संक्रमण फैलाती है !और बच्चे कमजोर और कुपोषित हो जाते है !वही माताओं के द्वारा बच्चो की सही तरीके से देखभाल न करना और खान पान पर ध्यान न देना भी कुपोषण को जन्म देता है !जिसमे सबसे ज्यादा अशिक्षा सामने आती जिसमे बच्चो की देखभाल और ग्रामीण इलाकों में महिलाये अपने बच्चो पर ध्यान नही देती ओर गरीबी भी एक पहलू होता है !जिससे कुपोषण फैलता है !जिसको लेकर महिलावाल विकास विभाग द्वारा सी सेम बिसेस अभियान चलाया जा रहा है !जिसमे कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनको उचित स्वास्थ्य सेवाएं ओर पोषण युक्त भोजन देकर ओर लोगो को जागरूक कर जिले के कुपोषित बच्चो को पोषण की श्रेणी में लाकर जिले से कुपोषण को दूर भगाया जाबेगा जिसको लेकर यह बिसेस अभियान चलाया जा रहा है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.