ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना के नाम पर गरीबों का मजाक ! अभी तक नसीब नहीं हुई छत, PMO ने भेज दिया बधाई पत्र - अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे

टीकमगढ़ में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों ने घर मिलने के बाद पीएम कार्यालय से मिलने वाले बधाई पत्र के साथ जनसुनवाई में प्रदर्शन किया, उनका कहना है कि अभी तक उन्हें घर नहीं मिला लेकिन बधाई पत्र जरूर मिला गया.

आवास योजना
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 6:27 PM IST

टीकमगढ़। नगर परिषद खरगापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मजाक बनकर रह गई है, जिन लोगों को भ्रष्टाचार के चलते अब तक आवास नहीं मिले, उन्हें दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री ऑफिस से बधाई पत्र भेज दिए गए हैं. इसे मामले से नाराज लगभग 3 सौ लोगों ने जनसुनवाई में पहुंचकर प्रदर्शन किया.

पीएम आवास योजना के नाम पर गरीबों का मजाक

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है, कि इस योजना में स्थानीय अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिससे उन्हें अब तक पक्की छत नहीं मिल पाई है और अब बधाई पत्र भेजकर गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवास योजना के लिए 2 साल पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब तक उन्हें मकान नहीं मिले हैं.


नगर परिषद के अध्यक्ष लछु राम चिडार इस मामले में पटवारी को दोषी ठहरा रहे हैं. तो वहीं कलेक्टर सौरभ सुमन ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

टीकमगढ़। नगर परिषद खरगापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मजाक बनकर रह गई है, जिन लोगों को भ्रष्टाचार के चलते अब तक आवास नहीं मिले, उन्हें दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री ऑफिस से बधाई पत्र भेज दिए गए हैं. इसे मामले से नाराज लगभग 3 सौ लोगों ने जनसुनवाई में पहुंचकर प्रदर्शन किया.

पीएम आवास योजना के नाम पर गरीबों का मजाक

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है, कि इस योजना में स्थानीय अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिससे उन्हें अब तक पक्की छत नहीं मिल पाई है और अब बधाई पत्र भेजकर गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवास योजना के लिए 2 साल पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब तक उन्हें मकान नहीं मिले हैं.


नगर परिषद के अध्यक्ष लछु राम चिडार इस मामले में पटवारी को दोषी ठहरा रहे हैं. तो वहीं कलेक्टर सौरभ सुमन ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना मजाक बनकर रह गई है !जिन लोगो को भ्रस्टाचार के चलते आवास नही मीले और उन्ही लोगो को दिल्ली प्रधानमंत्री ऑफिस से बधाई पत्र भेजे गए जिनको लेकर आज सेकड़ो लोगो ने जनसुनबाई में किया प्रदर्सन


Body:वाइट् /01रामसेवक बंशकार पीड़ित खरगापुर

वाइट् /02 लछु राम चिडार अध्य्क्ष नगरपरिषद खरगापुर

वाइट /03 सौरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर/ टीकमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में जमकर भ्रस्टाचार जारी है !जिसका एक नूमुना चोकाने बाला आया है !,जिसको देखकर सभी हतप्रभ रह गए कि जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला ही नही ओर उनको दिल्ली से प्रधानमंत्री ऑफिस से प्रधानमंत्री आवास मिलने के बधाई पत्र भी मिल गए जिससे यह लोग परेसान होकर टीकमगढ़ कलेक्टर के पास जनसुनबाई में पहुंचे की श्रीमान हम लोगो को कोई आवास नही मिला जबकि हम लोग गरीव है !और आज भी कच्चे घरों में रहने को मजबूर है हम लोगो ने 2 साल पहिले आबेदन किया था लेकिन हम लोगो को आवास नही मिले लेकिन प्रधानमंत्री जी ने बधाई पत्र जरूर भेज कर हम लोगो के साथ बहुत ही बड़ा मजाक किया है सेकड़ो लोगो ओर महिलाओ ने आज जनसुनबाई में आकर प्रदर्सन किया नगरपरिषद के खिलाफ दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले के नगरपरिषद खरगापुर का यह मामला है !जहाँ के तकरिवन 300 लोगो ने आज प्रधानमंत्री आवास में चल रहे भ्रस्टाचार की पोल खोली ओर आज जनता के साथ नगरपरिषद के अध्य्क्ष लछु राम चिडार भी थे और उन्होंने कहा कि सेकड़ो गरिवो को आवास नही मिले है जिससे वह परेसान है !जबकि सभी ने आबेदन किया था और सेकड़ो लोगो को आवास तो नही मिले लेकिन दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी जी के ऑफस से इन सभी का मजाक उड़ाने को मोदी जी का बधाई पत्र जरूर मिला कि आप सभी को बधाई प्रधानमंत्री आवास मिलने पर ओर आप सभी अब नये आवास में रह कर अपनी जिंदगी की नई सुरुआत करे इसतरह से सभी 300 लोगो का मोदी जी ने मजाक जरूर उड़ाया गया है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के खरगापुर नगरपरिषद के सेकड़ो गरीव लोगो ने नगरपरिषद के अधिकारी और उपयंत्रियो पर भ्रस्टाचार करने का आरोप लगाया तो भी नगरपरिषद के अध्यक्ष ने इसमे पटवारी को दोसी बताया गया और कहा जिस जिस ने पचास पचास हजार रुपये दिए उनको आवास मिला और हम लोगो ने पैसे नही दिए तो हम लोगो को आवास नही मिला लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने भी मजाक करने से नही छोड़ा मकान तो नही मिला लेकिन आवास के नाम पर फर्जी बधाई पत्र जरूर मोदी जी ने भेजकर हम गरिवो की फजीहत कर डाली तो वही इस मामले में कलेक्टर का कहना रहा कि खरगापुर के मामले की जांच करवाई जावेगी यह लोग मेरे पास आये थे अब देखना होगा कि इनका नाम सर्वे सूची में तो आवास क्यो नही मिले और यह गरीव है फिर भी उनका सर्वे में यदि नाम नही तो जांच करवाकर उनको आवास दिलाया जावेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.