टीकमगढ़। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसी कड़ी में टीकमगढ़ के आहार गांव में जिला प्रशासन द्वारा सभी घरों में स्क्रीनिंग की गई और लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. जिस दौरान छह हजार ग्रामीणों की जांच और स्कैनिंग की गई. यह स्क्रीनिंग सभी 12 टीमों के 24 सदस्यों ने मिलकर की है.
स्कैनिंग की जांच में छह मरीजों को मामूली सर्दी, जुकाम के लक्षण मिले. जिन्हें क्वॉरेंटाइन करवाया गया है. यह गांव जिले का दूसरा पॉजिटिव मरीज का गांव है. जिले से स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 487 सैंपल जांच के लिए भेजे थे लेकिन 434 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव. इसके अलावा 37 सैंपल रिजेक्ट हुए है और अभी 13 रिपोर्ट आना बाकी है. आहार गांव को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट घोषित किया है इसके साथ ही गांव को चारों ओर से शील कर दिया है. पुलिस ने इसके लिए चार पुलिस नाके बनाये है और गांव के अंदर ही ग्रामीणों को राशन, किराना, दूध, सब्जी और रसोई गैस भेजी जा रही है.
बता दें कि इस गांव का रहने वाला जितेंद्र चिडार इंदौर के बाणगंगा में मजदूरी करता था लेकिन युवक अपने तीन साथियों के साथ साइकिल से अपने गांव आहार पहुंचा था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 17 अप्रै को क्वॉरेंटाइन करवा दिया था.