टीकमगढ़। जिले में लगातार महिलाओं और लड़कियों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. आये दिन महिलाओं के अपहरण और बलात्कार जैसे घटनाएं घटित हो रही, जिससे जिले में महिलाएं घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. वहीं शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, सूरजपुर गांव से जहां एक 50 साल की महिला ने हथियार के दम पर उसके साथ बलात्कार का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढे़- घर से हुआ नाबागलिग का अपहरण, बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले गए आरोपी
महिला ने बताया कि घटना 10 अक्टूबर की है, जब वह रात अपने घर में अकेली सो रही थी तो गांव का ही एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके साथ कुल्हाड़ी की दम पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देकर कहीं शिकायत न करने को कहा. हालांकि महिला ने घटना के बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराना चाहा लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. जिस पर महिला ने टीकमगढ़ पहुंचकर एसपी से मामले की शिकायत की.
ये भी पढे़- PM आावास योजना की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, पीट-पीटकर की हत्या
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस आरोपी राजनीतिक रसूखदारों का रिश्तेदार है, पुलिस इसलिए मामला दर्ज नहीं की. बता दें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है कि यदि किसी महिला के साथ दुष्कर्म ओर छेड़खानी जैसी घटना होती है तो पुलिस को महिलाओं के बयान पर ही मामला दर्ज करना चाहिए. मामले में और किसी गवाह की जरूरत नहीं होती लेकिन टीकमगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली जिले में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान है.