टीकमगढ़। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहा है, इसके तहत लोगों को संक्रमण से बचने के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच जिले में विदेश से आए 23 सस्पेक्ट मरीजों को जिला प्रशासन ने चिह्नित कर क्वारेंटाइन कर 14 दिनों तक उन्हें घर में ही रहने के लिए कहा है.
इन 23 लोगों का इलाज जारी है, इसके अलावा एक व्यापारी को भी क्वारेंटाइन किया गया है, जो ग्वालियर के कोरोना पॉजिटिव व्यापारी से हाल ही में मिला था. जिस वजह से प्रशासन ने व्यापरी को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया है. हालांकि, जिले में अब तक एक भी मरीज कोरोना पॉजिटव नहीं आया है, लेकिन दो मरीज संदग्धि बताए जा रहे हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए हैं. इसके पहले भी दो मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लोगों से दूरी बनाने की अपील कर रहा है. इसके अलावा सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच घर से एक व्यक्ति को ही राशन लेने और सब्जियां लेने जाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही सभी लोग सैनिटाइज रहें और बार-बार साबुन से अपने अपने हाथ धोएं. किसी से भी हाथ न मिलाएं और जिस किसी को सर्दी-जुकाम हो, उससे दूरी बनाकर रहें.