टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों और जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि जिले के 2 मरीजों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी. क्योंकि 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी जिला अस्पताल के डॉक्टर अमित चौधरी ने दी है. उन्होंने कहा जिले में कोरोना के 3 मरीज मिले थे. जिनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिनकी जल्द ही छुट्टी कर दी जाएगी.
दरअसल, टीकमगढ़ जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों और लोगों के लिए राहत भरी खबर है. जिले के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिनमें से 2 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है और जांच रिपोर्ट भी उनकी निगेटिव आई है. अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अमित चौधरी ने दी है. उन्होंने कहा कि अब जल्द इनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
प्रोटोकॉल के बनाए नियमों के अनुसार फिर से जांच पड़ताल के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद अब दोनों को बल्देवगढ़ में किए गए आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. यह दोनों मरीज अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं.